बरौली. कई वर्षों से जलजमाव का दंश झेल रहे दुबेटोला, बाबु टोली सहित अन्य कई मुहल्लों को अब बरसात में जलजमाव से निजात मिलेगी. जलजमाव वार्ड आठ तथा वार्ड 10 के लिये एक भीषण समस्या थी, जो अब दूर हो जायेगी. विदित हो कि थाना चौक से दूबे टोली होकर बाजार जाने वाले पथ पर सालों भर जलजमाव रहता था तथा घरों का गंदा पानी पूरे साल सड़कों पर बहता रहता था. बरसात में स्थिति ये हो जाती थी कि कुछ घरों को छोड़कर बाकी घरों के लोग अपना घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर चले जाते थे क्योंकि उनके घरों में एक से दो फुट तक पानी भर जाता था. इस समस्या से खास कर पिछड़ी वर्ग के लोग पीड़ित होते थे, उनको पूरी बरसात दूसरे के घरों में शरण लेकर उनके रहमोकरम पर रहना पड़ता था. स्थिति यहां तक बिगड़ जाती थी कि नप को मशीन लगाकर मुहल्ले से पानी को निकालना पड़ता था. एक समय तो स्थिति ये हो गयी कि ऐसा लगा कि यह सड़क अब परित्यक्त होकर रह जायेगी लेकिन नप ने ध्यान दिया और नाला बनने लगा है. यहां नाला निर्माण होते देख शहर के लोगों में खुशी है क्योंकि वार्ड आठ और 10 दोनों शहर के पॉस इलाके में गिने जाते हैं. वार्ड सदस्य गायत्री देवी ने बताया कि दशकों से चली आ रही समस्या का अंत अब नजदीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

