17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशासनिक उद्घोषणा बंद होते ही अवैध कब्जा हटाना हुआ बंद

बरौली. शहर में पिछले तीन-चार दिनों से दुकानदारों ने सड़क के आसपास से अपने काउंटर, छज्जा, बोर्ड आदि हटा लिये हैं, इससे सड़क साफ दिख रहा है तथा लाेगों को सड़कों से गुजरने में काफी आनंद आ रहा है.

बरौली. शहर में पिछले तीन-चार दिनों से दुकानदारों ने सड़क के आसपास से अपने काउंटर, छज्जा, बोर्ड आदि हटा लिये हैं, इससे सड़क साफ दिख रहा है तथा लाेगों को सड़कों से गुजरने में काफी आनंद आ रहा है. लोग सड़कों को खाली देख प्रशासन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इधर, प्रशासन ने तीन दिन तक अतिक्रमण हटाने की उद्घोषणा के बाद अब उद्घोषणा को बंद कर दिया है, जिससे दुकानदारों की सक्रियता में कुछ कमी आयी है. कई दुकानदार तो वैसे हैं, जिन्होंने छज्जा तो हटा दिया है, लेकिन बाकी काउंटर वगैरह अब भी सड़क किनारे ही रखा है. अब अधिकतर दुकानदार वेट एंड वाच की स्थिति में दिख रहे हैं. थाना चौक की फल-सब्जी की दुकानें आंशिक रूप से हटी तो हैं, लेकिन उसी जगह पर अभी भी दुकानदारी चल रही हैं. ऐसे सैकड़ों दुकानदार हैं, जो अब स्थिर हो गये हैं तथा इंतजार कर रहे हैं कि कब अतिक्रमण का शोर खत्म हो और वे अपनी दुकान पुन: उसी जगह पर लगा लें. लोगों का कहना है कि पायल टाॅकीज रोड में तो स्थित पुन: पूर्ववत हो गयी है, वैसे ही दुकानें एक बार फिर सजने लगी हैं, जैसे पहले सड़क को घेर कर सजती थीं. ऐसी स्थिति में प्रशासन को सख्त होना पड़ेगा, तभी वर्षों से अतिक्रमण के कारण रोजाना जाम का दंश झेल रहे शहर को अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी. शहर में कुछ ऐसी जगह भी हैं, जहां प्रशासन की जमीन पर दशकों से लोग पक्का निर्माण कर लिये हैं, उन पर भी प्रशासन का डंडा चलाने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel