बरौली. नगर पर्षद के वार्ड तीन कोटवां में मुख्यमंत्री का आपका शहर-आपसे संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नप में इस कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड एक से हुई है और अब तक तीन दिन में तीन वार्डों में यह कार्यक्रम हो चुका है. वार्ड तीन में इस कार्यक्रम के माध्यम से वार्डवासियों की शिकायत और समस्या काे चिह्नित किया गया तथा कई योजनाओं को नप के अधिकारियों द्वारा नोट किया गया. वार्ड तीन के शिवमंदिर के पास उपस्थित लोगों ने अपनी कई तरह की समस्याओं को रखा, जिसमें सड़क, नाली, आवास, स्ट्रीट लाइट, पेंशन, नल जल की समस्या सहित कई समस्याएं शामिल रहीं. कार्यक्रम में तीन नयी योजनाएं नप को दी गयीं. वहीं पूर्व से दी गयीं पांच योजनाओं पर चर्चा हुई, जिस पर प्लान बना कर काम किया जायेगा. कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड पार्षद रामबेलास रावत ने बताया कि लोगों की समस्याएं न केवल सुनी गयी हैं बल्कि उनको नोट किया गया है तथा उनको दूर भी किया जायेगा. वार्ड तीन में नल जल की समस्या पर देर तक चर्चा हुई क्योंकि इस वार्ड के कुछ घरों में अभी तक नल-जल योजना नहीं पहुंची है. कार्यक्रम में तय हुआ कि बहुत जल्दी वार्ड के बाकि घरों में नल का जल पहुंचाने का प्रयास नगर पर्षद करेगा. मंगलवार को नप की टीम कोटवां के ही वार्ड चार में जायेगी तथा वहां लोगों से जनसंवाद करेगी. संवाद कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि जीतेंद्र प्रसाद, सिटी मैनेजर मनदीप पांडेय, वार्ड सदस्य गणेश प्रसाद, बीपीआरओ, राहुल सिंह, शम्भु कुमार, संजय प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीण थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है