बरौली. जनसुराज के कर्णधार प्रशांत किशोर 13 अगस्त को बरौली आयेंगे और उनके स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी हैं. कार्यक्रम स्थल प्रेमनगर आश्रम पर सभा मंच का निर्माण तथा दर्शकों के बैठने के लिए कुर्सियां बिछने लगी हैं. इसके अलावा पानी तथा अन्य आपातकालीन व्यवस्थाएं भी शुरू हो गयी हैं. इसके अलावा बढ़ेयां मोड़ से बरौली तक तथा उसके आगे भी तोरणद्वार भी बनाया जाने लगा है. जिस तरह से प्रशांत किशोर के स्वागत की तैयारियां हो रही हैं, उसके अनुसार लग रहा है कि ये सभा दमदार होगी, गौरतलब है कि करीब डेढ़ माह पहले भी प्रशांत किशोर का कार्यक्रम बरौली हाइस्कूल के मैदान में होना था, लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब होने से कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था. कार्यक्रम के संयोजक और जनसुराज नेता मो. फैज ने बताया कि जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जी की ये सभा जोरदार होगी, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. इस सभा में जनसुराज से हाइकोर्ट के वकील वाइबी गिरि, डॉ शशि शेखर सिन्हा सहित बिहार स्तर के दर्जनों नेता पहुंचेंगे. कार्यक्रम की सबसे अच्छी बात ये होगी कि इस सभा में कई अन्य दल के नेता भी जनसुराज का दामन मंच पर थामेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत 11 बजे लोकगायिका निशा उपाध्याय के लोक गीतों से होगा, यह कार्यक्रम एक घंटे तक चलेगा. प्रशांत किशोर के आगमन का समय दोपहर के 12 बजे रखा गया है और तैयारियां लगभग हो चुकी हैं. कुछ कमी है, तो अभी समय है, वह भी दूर कर ली जायेगी. कार्यक्रम की सफलता के लिए राजेन्द्र सिंह, उपेन्द्र तिवारी आदि लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

