सिधवलिया. प्रखंड की शेर पैक्स के लिए 16 मई को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि शेर पैक्स चुनाव के लिए प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित कृषि कार्यालय को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है, जहां से 15 मई को ही पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया जायेगा. 16 मई को शेर के मध्य विद्यालय में बनाये गये चार मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जायेगा. कुल 2651 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उसी दिन शाम को प्रखंड कार्यालय में मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि शेर पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. वहीं कार्यकारिणी के सदस्य पद के लिए 20 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं. बताते चलें कि पूर्व में कोरम के अभाव में प्रखंड के शेर पैक्स का चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है