10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फायरिंग मामले में सफल खुलासे और गिरफ्तारी पर पुरस्कृत होगी पुलिस टीम

उचकागांव. मीरगंज शहर में टाइल्स दुकान पर हुई फायरिंग और एक व्यक्ति की मौत के सनसनीखेज मामले में सफलतापूर्वक खुलासे और इस मामले में शामिल मुख्य आरोपितों और शूटरों की गिरफ्तारी के बाद अब मीरगंज थाने की पुलिस टीम को सारण डीआइजी द्वारा सम्मानित किया जायेगा.

उचकागांव. मीरगंज शहर में टाइल्स दुकान पर हुई फायरिंग और एक व्यक्ति की मौत के सनसनीखेज मामले में सफलतापूर्वक खुलासे और इस मामले में शामिल मुख्य आरोपितों और शूटरों की गिरफ्तारी के बाद अब मीरगंज थाने की पुलिस टीम को सारण डीआइजी द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इस बाबत डीआइजी कार्यालय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार, मनोज कुमार सिंह, प्रतिभा निगम, विनीत विनायक, प्रशांत कुमार और दीपिका रंजन के अलावा डीआइयू गोपालगंज के दिनेश यादव और विकास पांडेय शामिल हैं. इन सभी को दो-दो हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी. वहीं, चौकीदार बुलेट यादव, प्रतोष मांझी, विजय कुमार यादव, नंद प्रसाद चौधरी, चंदन मांझी, सत्येंद्र पर्वत, राहुल कुमार, नीरज मांझी, राजेश कुर्मी, पम्पुल यादव और दफादार नवी हसन को एक-एक हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिये जायेंगे.

यह था पूरा मामला

मीरगंज के थावे रोड स्थित पावर हाउस के समीप एक टाइल्स दुकान पर नयन प्रसाद और सत्येंद्र सिंह बैठे हुए थे, तभी शेख अलिमुल्लाह उर्फ ठेकेदार के बेटे शहनवाज आलम और एक अन्य ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना में सत्येंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस मामले में मीरगंज थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त राजकिशोर प्रसाद उर्फ राजकिशोर पंडित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा. साथ ही, लगातार छापेमारी कर तीन अन्य अभियुक्तों और दो शूटरों समेत कुल छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel