विजयीपुर. प्रखंड के मस्तिष्क ज्वर एवं दिमागी बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. बच्चों में इस बीमारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रखंड के जगदीशपुर में चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में चिकित्सक प्रह्लाद राय एवं यूनिसेफ बीएमसी राजीव कुमार ने ग्रामीणों को चमकी की धमकी, खिलाओ, जगाओ, अस्पताल ले जाओ के बारे में बताया. साथ ही मस्तिष्क ज्वर एवं दिमागी बुखार के लक्षण, रोकथाम एवं उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बताया कि मस्तिष्क ज्वर एक मस्तिष्क की बीमारी है, जो तेज बुखार एवं अन्य लक्षणों के साथ होती है. वहीं दिमागी बुखार एक वायरल इंसेफ्लाइटिस है, जो मच्छरों के काटने से फैलता है. चौपाल में चिकित्सा कर्मियों ने लोगों से अपील की कि आप अपने-अपने बच्चों को धूप में नहीं निकलने दें. कच्चे या अधपके फल नहीं खिलाएं. अपने आसपास गंदगी या जलजमाव नहीं होने दे. सोते समय मच्छरदानी लगाकर सोएं और सबसे महत्वपूर्ण बात कि बच्चों को रात में भरपेट भोजन कराकर ही सुलाएं. साथ ही खाने के साथ कुछ मीठा अवश्य खिलाएं. मौके पर कार्यक्रम के मुख्य प्रतिनिधि हैप्पी सिंह, सुनीता कुमारी, धीरेंद्र कुमार, सहायिका, आशा एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

