मांझा. प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में एनडीए के घटक दलों की ओर से पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग की राजनीतिक भागीदारी एवं संगठनात्मक मजबूती को लेकर बैठक की गयी. बैठक में समाज की सामाजिक जागरूकता बढ़ाने और राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बरौली विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या बहुलता में है, लेकिन लंबे समय से इस वर्ग को राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है. उपस्थित लोगों ने मांग की कि आगामी चुनाव में एनडीए की ओर से किसी योग्य और सक्रिय पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को टिकट दिया जाये. जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार बारी ने कहा कि समाज को संगठित कर जागरूक किया जायेगा ताकि उनकी राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित हो सके. वहीं रालोसपा जिलाध्यक्ष सुमेर प्रसाद कुशवाहा ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय तो पिछड़ा-अति पिछड़ा समाज को याद किया जाता है, लेकिन बाद में उनकी अनदेखी कर दी जाती है. इस मौके पर जदयू जिला महासचिव राजू कुशवाहा, रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार महतो, भाजपा नेता ललन प्रसाद पटेल, पूर्व मुखिया अशोक कुमार पटेल, पंचायत समिति सदस्य ज्योति शर्मा, राजकुमार प्रसाद, मुन्ना कुमार, रविशंकर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

