बरौली. रविवार को प्रखंड के थाना रोड स्थित न्यू हाइट्स स्कूल में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन विधायक मंजीत कुमार सिंह के द्वारा कराया गया. हालांकि सुबह हल्की बारिश हो रही थी. इसके बावजूद ठंड में हजारों मरीज कैंप में पहुंच गये. इस मेगा कैंप की खासियत ये रही कि पूरे नप सहित प्रखंड क्षेत्र के हजारों मरीज यहां पहुंचे थे, भीड़ इतनी बढ़ी कि लोगों को बैठने की जगह की कमी महसूस होने लगी. हालांकि इस दो मंजिले स्कूल में काफी जगह है. ग्राउंड भी काफी लंबा-चौड़ा है, कुर्सी, टेंट आदि भी लगाये गये थे. फिर भी भीड़ अधिक बढ़ने के कारण दर्जनों मरीजों को वापस लौटना पड़ा. इस मेडिकल कैंप में सबसे अधिक आंखों की बीमारी के मरीज पहुंचे थे. आंख के डॉक्टर जिस कमरे में बैठ कर मरीजों को देख रहे थे, उस लंबे-चौड़े रूम में डॉक्टर तथा सहायक को भी बैठने में परेशानी होने लगी, तो उनको मंच पर बुलाकर मरीजों को कुर्सी पर बैठाया गया, इतने मरीज थे कि एक डॉक्टर के वश की बात नहीं रही. शाम तक कैंप चला, लेकिन मरीजों की कतार खत्म नहीं हुई. आंख की बीमारी के अलावा सैकड़ों मरीज अन्य बीमारियों के भी पहुंचे थे, उनकी जांच व इलाज आसानी से हो गया. मेडिकल कैंप में एमएलसी तथा एसडीओ भी पहुंचे थे. इस कैंप में बराैली सीएचसी के स्टाफ सहित अन्य कई जगह से स्टाफ को बुलाया गया था, कई बड़े-बड़े अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने यहां सेवा दी तथा मरीजों का इलाज किया. विधायक मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह पहला कैंप है, अभी तो कई कैंप लगाये जायेंगे, उचित उपचार किया जायेगा ताकि मरीजों को कहीं बाहर नही जाना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

