27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : अकीदत के साथ मनी बकरीद, नमाजियों ने मांगी अमन-चैन की दुआ

gopalganj news : तीन दिनों तक चलेगा त्याग व बलिदान का त्योहार, अल्लाह की रजा हासिल करने को पैगंबर ने दी थी अपनी बेटे की कुर्बानी

गोपालगंज. बकरीद (ईद-उल-अजहा) का त्योहार शनिवार को अकीदत के साथ मनाया गया. त्योहार को लेकर जिलेभर के मुस्लिम बस्तियों, मस्जिदों व ईदगाहों में चहल-पहल रही.

सुबह 6:30 बजे से लेकर 8:30 बजे तक ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गयी. नमाज अदा कर लोगों ने देश की खुशहाली और अमन-चैन की दुआ मांगी. त्याग व बलिदान का यह त्योहार तीन दिनों तक चलेगा. जिला पेशी इमाम ने ईद-उल-अजहा के मौके पर नमाज से पहले अपनी तकरीर में कहा कि अल्लाह के खलील पैगंबर हजरते इब्राहिम और उनके बेटे पैगंबर हजरते इस्माइल ने अल्लाह की रजा और खुशनूदी के लिए जो कुर्बानी पेश की थी, वह बेमिसाल थी. हुक्मे खुदावंदी को लेकर बुढ़ापे के आलम में अपने प्यारे बेटे और पैगंबर कुर्बान कर उन्होंने न सिर्फ शैतान के मंसूबों पर पानी फेर दिया, बल्कि अल्लाह की रजा भी हासिल कर ली. अल्लाह पाक ने इन दोनों की कुर्बानी को कुबूल करते हुए हजरते इस्माइल की जगह पर जन्नती जानवर दुंबा की कुर्बानी हो गयी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद-उल-अजहा की मुबारकवाद दी. बिहार अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के पूर्व अध्यक्ष-सह-पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू, राजद के जिला महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो, हेलमेटमैन शाहिद इमाम के आवास पर बधाई देने के लिए कई लोग पहुंचे. गले मिलकर लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी.

गांव-कस्बों में भी मनायी गयी बकरीद

शहर के अलावा आसपास के कस्बों व गांवों में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार पूरी अकीदत और उत्साह के साथ मनाया गया. इसको लेकर अकीदतमंदों में जबरदस्त उत्साह का माहौल था. बाद में अहले ईमान ने अल्लाह के प्यारे पैगंबर की याद में कुर्बानी की रस्म भी अदा की.

चौक-चौराहों पर अलर्ट रही पुलिस

शहर से लेकर गांव तक में पुलिस अलर्ट रही. शहर के जंगलिया, घोष मोड़, अरार, हजियापुर, मौनिया चौक के अलावा मस्जिद व इमामबाड़ों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. डीएम पवन कुमार सिन्हा व एसपी अवधेश दीक्षित ने पहले दिन शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न होने की जानकारी दी.

थावे में धूमधाम से मनाया गया त्याग व बलिदान का पर्व

थावे. स्थानीय प्रखंड की 11 पंचायतों में शनिवार को धूमधाम से त्याग व बलिदान का पर्व मनाया गया. प्रखंड के विदेशी टोला, चितुटोला जगमलवा, बगहा, पैठानपट्टी, बेदुटोला, सेमरा, वृंदावन, बरारी जगदीश, इंदरवा, एकडेरवा, रामचंद्रपुर, धतिवना, फुलुगनी, लछवार, रिखइटोला, गवंदरी, फकीराना, मीरलीपुर व कबिलासपुर आदि गांवों में बकरीद की नमाज सुबह में अदा की गयी. इसके साथ ही अल्लाह से अमन चैन व शांति के लिए दुआ मांगी. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने अपने-अपने घरों पर बकरों की कुर्बानी दी. यह पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक है. मुखिया तारिक असलम, सगीर आलम, इं खुर्शीद आलम, इफ्तेखार अहमद, अखलाख अहमद, शोहराब आलम, एजाजुल हक, अजीमुल हक, डॉ यासीन व डॉ अली असगर खान सहित काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह और मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की. बकरीद पर्व को लेकर विधि व्यवस्था में दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी क्षेत्रों में गश्त लगाते रहे. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व संपन्न हो गया.

सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया ईद-उल-अजहा

मांझा. शनिवार को मांझा प्रखंड में सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद उल अजहा का त्योहार मनाया गया. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड के विभिन्न ईदगाहों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गयी. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर अमन शांति का पैगाम दिया. बकरीद को लेकर प्रखंड के दानापुर, भवानी गंज, पिपरा, छितौली, धर्मपरसा, धोबवलिया गांव के ईदगाहों में नमाज अदा की गयी. सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस-प्रशासन चाक-चौबंद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel