13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार वूशु संघ के कार्यकारिणी सदस्य चुने गये मास्टर सोनू, चुनाव सर्वसम्मति से होने से खिलाड़ियों में उत्साह का रहा माहौल

गोपालगंज. बिहार वूशु संघ की आमसभा में सत्र 2025-30 के लिए अधिकारियों का चुनाव किया गया. डॉ अमूल्य कुमार सिंह अध्यक्ष, सुमन मिश्रा महासचिव चुनी गयीं.

गोपालगंज. बिहार वूशु संघ की आमसभा में सत्र 2025-30 के लिए अधिकारियों का चुनाव किया गया. डॉ अमूल्य कुमार सिंह अध्यक्ष, सुमन मिश्रा महासचिव चुनी गयीं. मुजफ्फरपुर के एक होटल के सभागार में आमसभा आयोजित की गयी. चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक के रूप में खेल विभाग से नरेश चौहान, वूशु फेडरेशन ऑफ इंडिया से शिवेंद्र नाथ दुबे एवं बिहार ओलंपिक संघ से असगर हुसैन शामिल रहे. चुनाव के उपरांत निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने पदाधिकारियों और सदस्यों के नाम की घोषणा की. नयी कार्यकारिणी में डॉ अमूल्य कुमार सिंह अध्यक्ष, मुकुममानी वारियर उपाध्यक्ष, डॉ. बी प्रियम राणा, अमरेंद्र कुमार एवं डॉ. सतीश कुमार झा उपाध्यक्ष, सुमन मिश्रा महासचिव, सुनील कुमार, सूरज कुमार पंडित, विनय कुमार, देवेंद्र चंद्र संयुक्त सचिव, पवन कुमार शाह कोषाध्यक्ष तथा राजेश कुमार शाह, मोहम्मद अली, आलोक कुमार, प्रियंका देवी, सोनू शाह कार्यकारिणी सदस्य चुने गये. गोपालगंज जिला वूशु संघ के महासचिव मास्टर सोनू को बिहार वूशु संघ के कार्यकारिणी सदस्य चुने जाने पर सभी मेंबर ने अपनी शुभकामनाएं दीं. जिला वूशु संघ के महासचिव मास्टर सोनू ने बताया कि आगामी 04 मई को 9वीं जिला वूशु चैंपियनशिप बच्चों की आयोजित होगी, जिसमें सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के लड़के और लड़कियां शामिल होंगे. इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले विजेता खिलाड़ी को राज्य वूशु चैंपियनशिप के लिए चयन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel