बरौली. विधायक के लिए चुने जाने तथा शपथ लेने के बाद पहली बार नवनिर्वाचित विधायक मंजीत कुमार सिंह अपने क्षेत्र में पहुंचे तथा लोगों से मुलाकात की. विधायक सबसे पहले प्रखंड के पहले सिद्धपीठ बतरदेह माई के दरबार में पहुंचे तथा माताजी का आशीष लिया. उसके बाद विधायक बतरदेह गांव के लोगों से मिले तथा उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने न केवल उनकी बातों को सुना बल्कि उनको नोट करते हुए जल्द से जल्द उनको दूर करने की बात भी कही. बतरदेह से विधायक का काफिला बरौली की ओर चला तथा रास्ते में लोगों से मिलते हुए यह काफिला बेलसंड पंचायत के देवीगंज स्थित मां नकटो के दरबार में पहुंचा. देवीगंज में पुजारी अरविंद पांडेय ने विधि-विधान से विधायक की ओर से मां नकटो की पूजा की तथा विधायक ने मां का आशीष लिया. वहां भी विधायक ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा जल्द से जल्द उनको समाप्त करने की बात कही. विधायक ने कहा कि हमें जो बरौली अभी मिला है, अधिक दिन नहीं, बस एक साल इंतजार कीजिए, आज जो हालात आप देख रहे हैं, वो बदल जायेंगे. सड़कों की स्थिति बदल जायेगी, चंवर से जलजमाव खत्म हो जायेगा, छात्र-छात्राओं में शिक्षा की कमी नहीं होगी. पूर्वांचल में डिग्री कॉलेज खोलना उनकी प्राथमिकता है, इसके अलावा छात्राओं की शिक्षा के लिए भी समुचित उपाय किया जाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. विधायक ने चुनाव जीतने के बाद जैसा कहा था, वह अभियान उनके द्वारा शुरू कर दिया गया है, वे बरौली तथा मांझा प्रखंड के सभी गांवों के दौरे में लग गये हैं, जहां जो कमी दिखेगी, उसे ठीक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

