थावे. स्थानीय प्रखंड के चित्तू टोला मध्य विद्यालय में जनसुराज पार्टी की बैठक महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. इसमें पार्टी के कई प्रमुख नेता, कार्यकर्ता तथा पंचायतों के अध्यक्ष उपस्थित रहे. महासचिव ने बताया कि जनसुराज पार्टी की लड़ाई किसी राजनीतिक दल से नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि यदि पार्टी को सरकार बनाने का अवसर मिला, तो बिहार के युवाओं का पलायन रोका जायेगा. युवाओं को 10 से 15 हजार रुपये की मासिक रोजगार गारंटी दी जायेगी. इसके अलावा 60 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को ₹2000 पेंशन, महिलाओं को व्यवसाय के लिए 4% ब्याज पर ऋण, गरीब बच्चों को 15 साल तक मुफ्त शिक्षा और नकदी फसल किसानों के लिए मजदूरों की मुफ्त व्यवस्था की जायेगी. बैठक में अजय पांडेय, प्रमोद कुमार, अमरजीत कुमार, प्रिंस कुमार, रूपक रंजन श्रीवास्तव समेत कई स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

