28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : दस्तावेजों के साथ गणना प्रपत्र जमा करना अनिवार्य

कुछ दिनों से तो मतदाताओं से कोई दस्तावेज भी नहीं लिया जा रहा था. सिर्फ गणना प्रपत्र ही भरवाया जा रहा था. पुनरीक्षण का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए यह बदलाव हुआ था. लेकिन, चुनाव आयोग ने फिर इससे संबंधित गाइडलाइन जारी कर दी है. सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र के साथ संबंधित दस्तावेज भी जमा करने होंगे.

पंचदेवरी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है. पूरा प्रशासनिक महकमा इस कार्य में लगा हुआ है. कुछ दिनों से तो मतदाताओं से कोई दस्तावेज भी नहीं लिया जा रहा था. सिर्फ गणना प्रपत्र ही भरवाया जा रहा था. पुनरीक्षण का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए यह बदलाव हुआ था. लेकिन, चुनाव आयोग ने फिर इससे संबंधित गाइडलाइन जारी कर दी है. सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र के साथ संबंधित दस्तावेज भी जमा करने होंगे. आयोग की गाइडलाइन जारी होने के साथ ही पंचदेवरी के बीडीओ राहुल रंजन ने इसके लिए सभी बीएलओ को निर्देशित कर दिया है. बीएलओ अब क्षेत्र में घूमकर मतदाताओं को यह बता रहे हैं कि गणना प्रपत्र के साथ-साथ दस्तावेज भी जमा करना पड़ेगा. संबंधित दस्तावेज जमा कराने का कार्य भी शुरू हो गया है. बीडीओ ने बताया कि यदि कोई मतदाता पूर्व में अपना प्रपत्र बीएलओ को दे दिया है, तब भी उसे संबंधित दस्तावेज देना होगा. मतदाता सूचना के शुद्धिकरण के लिए आयोग ने फिर यह निर्देश जारी किया है. यदि किसी मतदाता का नाम 2003 की मतदाता सूची में है, तो उसको कोई भी दस्तावेज नहीं देना है. सिर्फ यह प्रमाणित करना है कि उक्त मतदाता सूची में उसका नाम है. यदि 2003 की मतदाता सूची में किसी वोटर का नाम नहीं है, लेकिन उसके माता या पिता का नाम है, तो उसे भी दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है. सिर्फ संबंध की सत्यता स्थापित करनी है. बीडीओ ने यह भी बताया कि यदि किसी वोटर या उसके माता व पिता के नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं हैं, तो मैट्रिक का शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, जाति प्रमाण पत्र, भूमि व मकान आवंटन प्रमाण पत्र, केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी कोई पहचान पत्र समेत आयोग द्वारा निर्धारित 11 दस्तावेजों में से कोई भी एक अवश्य जमा करना होगा. इसमें आधार कार्ड, पैन व ड्राइविंग लाइसेंस मान्य नहीं है. शनिवार को भी कई गांवों में घूमकर बीडीओ ने पुनरीक्षण कार्य की मॉनिटरिंग की. मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें जागरूक भी किया. बीडीओ द्वारा सभी बीएलओ को यह निर्देश भी दिया गया कि संबंधित दस्तावेज के साथ मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाकर जमा करें और तुरंत एप पर उनकी इंट्री भी करें. उन्होंने कहा कि डाटा अपलोडिंग का कार्य भी इसके साथ ही होना चाहिए. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बीडीओ के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय में भी प्रपत्र अपलोडिंग का कार्य कैंप मोड में चला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel