कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र में चोरी, छिनतई और लूटपाट की बढ़तीं घटनाओं ने आम लोगों की नींद उड़ा दी है. बीते एक माह में क्षेत्र में दर्जनों ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है. घर से निकलने वाले लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं, पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ प्राथमिकी दर्ज कर खानापूर्ति कर रही है. मार्च महीने से लेकर अब तक कई बाइक चोरी और छिनतई की घटनाएं सामने आयी हैं. 18 मार्च को गौरा गांव निवासी अंकराज शर्मा की बाइक चोरी हो गयी. इसके अगले दिन सहजनवा गांव के रमेश कुमार सिंह की बाइक भी उनके दरवाजे से चुरा ली गयी. 25 मार्च को सोता धरहरा के रवींद्र राम, 9 अप्रैल को बभनी गांव के राधाकांत पांडेय और 11 अप्रैल को रुद्रपुर गांव के विनोद कुमार पांडेय की बाइक चोरी हुई. सभी मामलों में पुलिस ने केवल प्राथमिकी दर्ज की, पर किसी ठोस कार्रवाई का अब तक कोई नतीजा नहीं निकला.
महिला के उड़ाये 50 हजार रुपये, तो शिक्षिका के गहनों पर हाथ किया साफ
छिनतई की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. 15 अप्रैल को भलूही गांव निवासी अनवर हुसैन की पत्नी नूरजहां खातून से दो उचक्कों ने बैंक से निकाले गये 50 हजार रुपये लूट लिये. इसी तरह, 25 मार्च को वीरवट गांव निवासी प्रमोद यादव से चाकू की नोक पर बाइक छीन ली गयी. 14 अप्रैल की रात देउराय गांव में दिलशान खान के घर चोरी हुई, जिसकी तस्वीरें पास के मदरसा के सीसीटीवी में कैद हुईं. बावजूद इसके पुलिस केवल जांच की बात कर रही है. ताजा मामला 24 अप्रैल का है, जब शिक्षिका रंजना शुक्ला के 20 लाख रुपये मूल्य के आभूषण एक ज्वेलरी शॉप से चोरी हो गये. इस मामले में पीड़िता ने नामजद शिकायत दी है, लेकिन पुलिस ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. लोगों का कहना है कि पुलिस अगर समय रहते कार्रवाई करती, तो शायद अपराधियों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

