थावे. थावे प्रखंड में पैक्स प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण हो गया. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अजय प्रकाश राय ने बताया कि प्रखंड की इंदरवा एबादुल्लाह पैक्स में प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों के सामान्य वर्ग महिला और अतिपिछड़ा वर्ग महिला पद के लिए मतदान बुधवार को कराया गया. चुनाव के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुकुलवा खुर्द में छह मतदान केंद्र बनाये गये थे. मतदान सुबह सात बजे से शाम 4:30 तक हुआ. उन्होंने बताया किचुनाव खत्म हो जाने के बाद प्रखंड कार्यालय में देर रात तक मतों की गिनती की गयी. इसमें अति पिछड़ा वर्ग महिला पद पर हुस्न बानो ने 186 मत से जीत हासिल की. हुस्न बानो को 623 और निकटतम प्रत्याशी अंजुम आरा को 437 वोट मिले. वहीं सामान्य वर्ग महिला पद पर नूर नेशा ने 258 मतों से जीत हासिल की. नूर नेशा को 708 और निकटतम प्रत्याशी हसन तारा को 450 वोट मिले. बीडीओ ने बताया कि जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दे दिया गया. मतगणना के दौरान सीओ कुमारी रूपम शर्मा, बीसीओ पुष्कर कुमार और मो. अलीशेर सहित प्रखंड कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

