13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : सुव्यवस्थित कार्ययोजना व सतत अनुश्रवण सफल निर्वाचन की कुंजी : जिलाधिकारी

Gopalganj News : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के सफल संचालन के लिए तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

गोपालगंज. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के सफल संचालन के लिए तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

24 कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों को बताया दायित्व

इसमें निर्वाचन कार्यों के प्रभावी निष्पादन के लिए गठित 24 कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों से विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया. बैठक के दौरान श्री सिन्हा ने स्पष्ट रूप से कहा कि सुव्यवस्थित कार्ययोजना और सतत अनुश्रवण ही सफल, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की कुंजी है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कोषांग के दायित्वों को गंभीरता से लें, समयबद्ध रूप से सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें.

कोषांगों के बीच समन्वय को मजबूत बनाने पर दिया बल

समीक्षा बैठक में सभी कोषांगों को स्पष्ट रूप से उनके कार्य क्षेत्र, दायित्व, समय सीमा और अपेक्षित रिपोर्टिंग प्रणाली से अवगत कराया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोषांगों के बीच समन्वय को मजबूत बनाने पर बल दिया और कहा कि आपसी सहयोग और संचार की सुचारु व्यवस्था से ही निर्वाचन कार्य प्रभावी ढंग से संपादित किया जा सकता है. उन्होंने निर्वाचन से जुड़े आइटी कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री प्रबंधन, कार्मिक कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण, मीडिया प्रबंधन, प्रशिक्षण, शिकायत निवारण, निर्वाचन आदि कोषांगों की कार्ययोजना की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये. प्रत्येक कोषांग को नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं फील्ड स्तर पर कार्यों की निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

निर्वाचन कार्य एक सामूहिक उत्तरदायित्व

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य एक सामूहिक उत्तरदायित्व है, जिसमें सटीक योजना, पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना आवश्यक है. उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु, स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करें ताकि जिले में एक आदर्श निर्वाचन सुनिश्चित किया जा सके. बैठक में एसपी अवधेश दीक्षित, डीडीसी, एडीएम, एसडीएम समेत जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel