गोपालगंज. वर्ष में पहली बार पश्चिमी विक्षोभ के गोपालगंज पहुंचते आधी रात को मौसम को मिजाज बदल गया. 30 किमी की रफ्तार से पुरवा हवा के साथ गरज-चमक के बीच रात तीन बजे से बारिश शुरू हो गयी. अचानक बदलने से मौसम से लोगों को बड़ी राहत मिली. बुधवार को दिन भर बदली और उमस झेलने के बाद आधी रात बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया. सुबह लोगों की नींद खुली, तो बादलों की आवाजाही के बीच मौसम सुहाना बना हुआ था.
बदले मौसम का लोगों ने उठाया आनंद
20 से 30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बारिश हुई. बादलों की आवाजाही के बीच दोपहर 12:30 बजे से दोबारा बारिश शुरू हो गयी, जो समाचार लिखे जाने तक जारी रही. मौसम के मिजाज का आनंद लोगों ने उठाया. बारिश के कारण लोगों को घरों में कैद रहना पड़ा. जबकि बहुत जरूरी होने पर ही लोग छाता लेकर घरों से बाहर निकले. सड़कों पर फिसलन के कारण लोगों की परेशानी भी बढ़ी हुई थी. यहां बता दे कि नवंबर से लेकर मार्च तक एक बूंद भी बारिश नहीं होने के कारण गर्मी अपना तेवर दिखा रहा था.
बारिश से चार डिग्री गिरा पारा
बारिश के कारण गुरुवार को तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. पारा 37.6 से 4.8 डिग्री गिरकर 33.4 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि रात का पारा 2.1 डिग्री गिरकर 24.3 डिग्री पर आ गया. आर्द्रता बढ़कर 27% से बढ़कर 67 % पर पहुंच गया. पुरवा हवा पूरे दिन 20 किमी की रफ्तार से चलती रही.आज भी छाये रहेंगे बादल
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि मंगलवार को ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते पांच दिन तक बूंदाबांदी के आसार जताया था. गुरुवार को इसका सीधा असर दिखा. जबकि शुक्रवार को भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. कही- कही बूंदा- बांदी भी होगी. जबकि अगले रविवार व बुधवार को भी बारिश के अलर्ट है. पूरे जिले में बूंदाबांदी, मेघ गर्जना और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

