सासामुसा. गंडक नदी के मिजाज को परखने के लिए मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार, बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार की टीम ने यूपी के अहिरौली से विशुनपुर तक तटबंध का निरीक्षण किया.
इस वर्ष दियारे के लोगों को रही राहत
नदी के संभावित कटाव के खतरे को लेकर अभियंताओं को अलर्ट किया. भादो का महीना गुजर गया. इस वर्ष नदी में पानी का डिस्चार्ज 2.14 लाख क्यूसेक से ऊपर नहीं गया. इससे दियारा के लोगों को काफी राहत रही है. अब माॅनसून के लौटने का वक्त आ गया है. ऐसे में नदी का जल स्तर कटावी मूड में आ जाता है. गंडक नदी का मिजाज नेपाल में होने वाले बारिश पर ही निर्भर रहता है. वैसे अभियंताओं ने तटबंधों का निरीक्षण किया और अलर्ट रहने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता पवन कुमार नेतृत्व में सहायक अभियंता शमशेर आलम, जेइ राकेश कुमार झा, गोविंद कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे. सभी को अलर्ट मोड में रहने की जरूरत है अहिरौली दान से लेकर भगवानपुर तक निगरानी के लिए श्रमिकों को तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

