गोपालगंज. जिले के थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर नहर के पास रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने 20 वर्षीय छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी. मृत छात्र की पहचान सीवान जिले के बरहड़िया थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार साह के पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है.
पटना में रहकर करता था पढ़ाई
विक्की पटना में रहकर पढ़ाई करता था और बीए पार्ट-वन का छात्र था. कुछ दिन पहले ही वह अपने गांव आया था. जानकारी के अनुसार, विक्की अपने दोस्त नीतीश के साथ बाइक से किसी काम से गोपालगंज आया था और लौटते वक्त बदमाशों ने सुनसान इलाके में रोककर उस पर हमला कर दिया. बदमाश उसे खेत की ओर खींच ले गये. इस दौरान उसका दोस्त नीतीश किसी तरह बचकर भागा और गांव वालों को सूचना दी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हालांकि, जब तक लोग पहुंचे, अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. घटना की सूचना मिलते ही थावे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं.
घटनास्थल पर एफएसएल टीम ने की जांच
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी. वहीं सूचना पर सदर एसडीपीओ प्रांजल अस्पताल पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है, लेकिन अब तक किसी विवाद या धमकी की बात सामने नहीं आयी है. पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

