मांझा. मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार में ज्वेलरी दुकान में 12 लाख की ज्वेलरी व नकद लूटकांड के दूसरे दिन बाजार में खौफ का माहौल बना हुआ था. सुबह से चहल- पहल वाले बाजार में सन्नाटा दिखा. दुकानदार सहमे हुए रहे.
इलाके के लोग खरीदारी के लिए नहीं निकले
दुकानदारों में भय इस बात का है कि अपराधियों के राडार पर अब कौन है. कब किसको निशाना बना दिया जायेगा कहना मुश्किल है. अपराधियों ने महज पांच मिनट में लूट की घटना को अंजाम दिया था. बाजार में आसपास के इलाके के लोग भी खरीदारी के लिए नहीं निकले. इससे सन्नाटा दिखा. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घर से निकले और तुरंत काम निबटाकर वापस लौट गये.
पुलिस करती रही निगहबानी
चाय-पान की दुकानों पर भी ग्राहकों का इंतजार होता रहा. पुलिस की निगहबानी बनी रही. उधर, पीड़ित सुरभि ज्वेलरी शॉप के संचालक राजू कुमार की तहरीर पर सात अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मांझा थाने में कांड पंजीकृत कर लिया गया है. दर्ज कांड में 12 लाख की ज्वेलरी लूटने की बात कही गयी है.
एसआइटी की छापेमारी जारी
घटना के बाद पहुंचे सारण के डीआइजी नीलेश कुमार, पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित व सीवान के एसपी मनोज कुमार तिवारी के द्वारा घटना की जांच के बाद एसआइटी का गठन सिधवलिया के एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर संतोष कुमार, तकनीकी शाखा के ओम प्रकाश चौहान, मांझा के थानेदार राजीव रंजन सिंह को शामिल किया गया है. टीम सीवान पुलिस के सहयोग से संयुक्त रूप से ऑपरेशन चला रही है. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने बताया कि दो संदिग्धों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को मिले इनपुट में सीवान के लोकल अपराधियों की संलिप्तता सामने आयी है. अगले 24 घंटे के भीतर लुटेरों के अरेस्ट कर लेने का दावा पुलिस ने किया है.धर्मपरसा टीओपी हुआ एक्टिव, पुलिस ने बढ़ायी निगरानी
धर्मपरसा में बंद पड़े टीओपी को एक्टिव कर दिया गया है. पुलिस कप्तान ने बताया कि टीओपी को देखने के बाद वहां तत्काल प्रभाव से पुलिस बल की तैनाती की गयी. बाजार के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. बाजार में सुरक्षा को लेकर थानेदारों को भी विशेष आदेश दिया गया है.सरेआम नकाबपोश लुटेरों ने दिया था घटना को अंजाम
बुधवार की दोपहर करीब 11.20 बजे के तीन बाइक पर सवार सात नकाबपोश अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में एक ज्वेलरी दुकान से करीब 12 लाख के आभूषण लूट लिये. लूट के बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. धर्मपरसा बाजार के राजू कुमार के सुरभि ज्वेलरी शॉप पर महल पांच मिनट पर लूटेरों ने लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकले. लूट पूर्वाह्न 11:20 बजे हुई. तीन बाइकों पर सात की संख्या में नकाबपोश बदमाश पहुंचे. जिसमें से चार बदमाशों ने दुकान में घुसते ही बंदूक की नोक पर दुकानदार राजू कुमार को बंधक बना लिया. वहीं दो बदमाश दुकान के बाहर तथा एक बदमाश सड़क पर खड़ा हो गया. इसके बाद सोने-चांदी के आभूषण और नकद का सेफ को खुलवा कर बदमाशों ने बैग में भर लिये. महज पांच मिनट में दुकान से सोना-चांदी लूटने के बाद बदमाश दुकान के बाहर लगभग 15-16 राउंड हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

