7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : एसएफसी के तीन गोदामों पर एसडीओ का छापा, कम मिला अनाज, तीन गोदाम सील

Gopalganj News : गरीबों को मिलने वाले फ्री के अनाज पर करप्शन पर प्रशासन ने कड़ा प्रहार किया है. मांझा के कोइनी स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम से डीलरों को 50.5 किलो अनाज के बदले 42 से 47 किलो का बोरा देने की सूचना पर सदर एसडीओ अनिल कुमार ने छापेमारी की.

गोपालगंज. गरीबों को मिलने वाले फ्री के अनाज पर करप्शन पर प्रशासन ने कड़ा प्रहार किया है. मांझा के कोइनी स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम से डीलरों को 50.5 किलो अनाज के बदले 42 से 47 किलो का बोरा देने की सूचना पर सदर एसडीओ अनिल कुमार ने छापेमारी की.

छापेमारी में मिला सड़ा अनाज

छापेमारी के दौरान सड़ा हुआ अनाज मिला. डीलरों को सड़ा व खराब अनाज का आपूर्ति डीलरों को डरा- धमका कर किया जा रहा था. तीन गोदामों में भारी पैमाने पर अनियमितता पायी गयी. चावल की गुणवत्ता काफी मिली. 62 क्विंटल गेहूं कम पाया गया है. चावल की गुणवत्ता खराब होने के कारण व घटतौली को पाते हुए तत्काल प्रभाव से तीनों गोदामों को सील कर दिया गया.

एजीएम व क्वालिटी कंट्रोल अफसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश

साथ एजीएम व क्वालिटी कंट्रोल अफसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. साथ ही डीएम पवन कुमार सिन्हा को जांच रिपोर्ट सौंप दिया गया है. डीएम के स्तर से विभागीय कार्रवाई भी तय मानी जा रही है. इस खेल में एजीएम से लेकर एसएफसी के जिला प्रबंधक की भूमिका भी सामने आयी है. प्रशासन की इस कार्रवाई से एसएफसी में हड़कंप मचा हुआ है.

जिला बीस सूत्री की बैठक में आया था घटतौली का मामला

जिला बीस सूत्री की बैठक में घटतौली का मामला सामने आया था. घटतौली के साथ गरीबों को सड़ा हुआ चावल देने का आरोप लगाकर जांच कराने की मांग की गयी थी. इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने मामले की जांच कराने का आदेश दिया था. डीएम पवन कुमार सिन्हा ने गंभीरता से जांच कर कार्रवाई का आदेश एसडीओ को दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel