16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : राहुल व तेजस्वी ने लोगों को अधिकार के प्रति किया सजग, गोपालगंज में निकली वोटर अधिकार यात्रा

Gopalganj News : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के गृह जिले में पांच दशक के बाद कांग्रेस के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा पहुंची. लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी व विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेताओं के शामिल होने से कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था.

गोपालगंज. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के गृह जिले में पांच दशक के बाद कांग्रेस के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा पहुंची. लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी व विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेताओं के शामिल होने से कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था.

कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी

बैंड बाजे के साथ वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगता रहा. बेतिया से मंगलपुर पुल के पास तय शेड्यूल के मुताबिक राहुल गांधी का काफिला पहुंचा. जिले में इंट्री करने के साथ ही उत्साहित कार्यकर्ता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग, राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, राजद विधायक प्रेम शंकर यादव, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शौकत अली ने नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता वोटरों को जागरूक करने के लिए नारेबाजी करते डेढ़ बजे गांधी कॉलेज के मैदान में पहुंचे, जहां सलेक्टेट लोगों की इंट्री थी.

हाथों में झंडा लिये आगे बढ़ रहे थे कार्यकर्ता

कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में जुटे थे. शाम चार बजे जहां आगे-आगे बाइक पर सवार युवा कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लिये आगे बढ़ रहे थे. इस बीच राहुल गांधी का काफिला पहुंचा, वोटर अधिकार यात्रा के दौरान लोगों का अभिवादन करते लोस में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, विस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सीपीएम के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी एक ही जीप में सवार रहे. शेष नेता गाड़ी में बैठे रहे. काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ा. थावे होते हुए मीरगंज और छाप ढाले के पास सीवान में शाम छह बजे के बाद इंट्री हो गयी. लोगों को उम्मीदें थी कि राहुल गांधी संबोधित करेंगे. लेकिन सुनने का मौका नहीं मिला.

राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग

शहर में एक झलक पाने के लिए लोगों की कतार लगी रही. गांधी कॉलेज के मैदान में से यात्रा निकली. तो रास्ते में आम जन व पार्टी नेता-कार्यकर्ता अपने नेता की एक झलक पाने को बेताब दिखे. घंटों इंतजार के बाद नेता दिखे भी तो कुछ सेकेंड के लिए और फिर आंखों से ओझल हो गये. पीछे से आ रहे जुलूस की शक्ल में लोगों की लंबी भीड़ रही. भीड़ इस कदर रही कि लोगों को एक किलोमीटर की यात्रा एक घंटे में करनी पड़ी. इस बीच यात्रा मौनिया चौक से आंबेडकर चौक, मीरगंज हो या छाप मोड़. यहां पार्टी का झंडा लहराकर नेताओं का स्वागत किया.

बैलगाड़ी पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुए राजद अध्यक्ष

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह बैलगाड़ी पर सवार होकर शामिल हुए. बैलगाड़ी को भी तिरंगे के स्वरूप में सजाया गया था. बैलगाड़ी पर राजद के महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो व अन्य कार्यकर्ता नजर आये. वहीं विधायक प्रेम शंकर कार्यकर्ताओं के साथ काफिला के आगे पार्टी का झंडा लेकर चल रहे थे. उनके साथ पिंटू पांडेय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

मौनिया चौक पर वीआइपी की राम-सीता की झांकी बनी आकर्षण

राहुल गांधी की यात्रा के दौरान मौनिया चौक पर विकासशील इंसान पार्टी की ओर से एक झांकी प्रस्तुत की गयी थी. जिसमें नाव पर राम लक्ष्मण और सीता खड़े थे. वहीं निषाद राज नाव के खेवनहार थे. यह झांकी लोगों को आकर्षित करती रही. राहुल गांधी की यात्रा यहां भी रुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel