गोपालगंज. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महारानी हथियाही गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद ने एक गर्भवती महिला की जिंदगी को झकझोर कर रख दिया. जानकारी के अनुसार, पिंकी देवी और उनकी चचेरी सास द्रौपदी देवी के बीच घर के रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था.
आठ महीने की गर्भवती के पेट में चचेरी सास ने मारी लात
बुधवार को एक बार फिर विवाद बढ़ गया. आरोप है कि रास्ता रोकने का विरोध करने पर द्रौपदी देवी ने अपनी बेटियों और बेटे के साथ मिलकर पिंकी देवी पर हमला कर दिया. पिंकी देवी के पति अर्जुन कुमार महतो ने बताया कि इस दौरान आठ महीने की गर्भवती पिंकी के पेट में चचेरी सास ने लात मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं. परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर मृत बच्चे को बाहर निकाला.
घटना को लेकर पांच लोगों के खिलाफ हुई शिकायत
घटना के बाद परिजनों ने महम्मदपुर थाने में द्रौपदी देवी, उनकी बेटियों और बेटे समेत पांच लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष श्याम नारायण प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. बाद में डॉक्टरों की टीम ने आगे की जांच के लिए शव को मुजफ्फरपुर फोरेंसिक प्रयोगशाला भेजा, ताकि वैज्ञानिक विधियों का उपयोग करके उसका अंत्य परीक्षण हो सके. साक्ष्य को अदालत में पेश किया जा सके. वहीं मृतक के परिजन आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

