सिधवलिया. सिधवलिया थाना क्षेत्र के हलुआड तिवारी टोला गांव में पूर्व से शराब बेचने के मामले के ट्रायल वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर वारंटी के परिजनों ने लाठी, डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस हमले में जहां पुलिस की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं, वहीं पुलिस अधिकारी सुबोध कुमार सहित सिपाही समरेंद्र प्रसाद, संजय कुमार एवं जूली शर्मा घायल हो गयीं.
छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. बताया जा रहा है कि हलुआड तिवारी टोला में सिधवलिया पुलिस के जमादार सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ रविवार की रात 12:30 के करीब वारंटी स्व. बेगा राम के पुत्र बाला राम को गिरफ्तार करने गये थे. इसी बीच बाला राम के परिजनों ने पुलिस बल के साथ हाथापाई शुरू कर दी और गाली-गलौज करने लगे. सुबोध कुमार द्वारा किसी तरह इसकी सूचना थाने को दी गयी. तब अवर निरीक्षक परमेश कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे, जहां आरोपितों ने ईंट-पत्थर से पुलिस की दोनों गाड़ियों पर हमला कर दिया. इससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. वहीं घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में कराया गया.
एक आरोपित हुआ गिरफ्तार
एसडीपीओ सदर 2 राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले एक आरोपित बाला राम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपित बाला राम के तीन पुत्र विकास राम, किशन कुमार एवं मुकेश कुमार, पुत्री प्रियंका कुमारी तथा पत्नी अनिता देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि शराब के पुराने केस में बाला राम अभियुक्त था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

