गोपालगंज. गोरखपुर जिले के पिपराइच क्षेत्र के महुआ चाफी में दीपक गुप्ता हत्याकांड के बाद पशु तस्करों के खिलाफ यूपी पुलिस एक्शन मोड में है. अब यूपी पुलिस ने पशु तस्करी और उससे जुड़े सात वांछित तस्करों की सूची जारी की है. इसमें गोपालगंज व मुजफ्फरपुर के भी पशु तस्कर शामिल हैं. उनके ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
थानेदारों की रिपोर्ट के आधार पर घोषित हुआ इनाम
मुजफ्फरपुर जिले के मुहल्ला कुरेशियन, बघरा थाना तिताबी निवासी सिद्धू उर्फ सिंटू उर्फ वाशिद अली और गोपालगंज के गोपालपुर स्थित अहिरौली दुबौली टोला तकिया के मुश्ताक अहमद हैं, जो तकिया टोला के बदरूद्दीन देवान का पुत्र है. गोरखपुर के एसएसपी राजकरन नय्यर ने थानेदारों की रिपोर्ट के आधार पर इन सभी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. घोषित इनामी बदमाशों में हरपुर-बुदहट के घोटवा गांव का हनीफ शामिल हैं, जिन पर दो माह पहले गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ था.
गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज
इसके अलावा, गुलरिहा थाना क्षेत्र का हरिसेवकपुर निवासी सतीश यादव है, जिस पर थाना एम्स में तीन माह पहले कार्रवाई हुई थी. इसी केस में कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा हरदो गांव का तौसिफ आलम शेख भी वांछित है. कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी अजय कुमार गौड़ और पडरौना कोतवाली के बसहिया बनवीरपुर गांव के परवेज आलम भी गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित है. थाना खोराबार में इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज है. स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीमें लगातार इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं.
रामपुर के पशु तस्कर जुबैर पर एक लाख रुपये का इनाम
कुचायकोट. पिपराइच क्षेत्र के महुआचाफी गांव में दीपक गुप्ता हत्याकांड मामले में आरोपित गोपालपुर थाने के अहिरौली दुबौली तकिया टोला के मन्नू देवान उर्फ मन्नु शाह के सरेंडर के बाद अब जुबैर को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं. पुलिस ने उसपर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है. रामपुर जिले के शहर कोतवाली के मुहल्ला घेर मर्दान खां के रहने वाले जुबैर तकिया टोला में भी अपना घर बना रखा है. पुलिस को मिले इनपुट में तकिया टोला में रह कर जुबैर ने बंगाल तक अपने नेटवर्क को संभाल रखा था. वैसे तो आठ साल से पशु तस्करी कर रहा है लेकिन उसका नाम एक साल पहले चर्चा में आया था. उसके खिलाफ बलरामपुर पुलिस ने पहली सितंबर 2024 को कांड दर्ज हुआ था.
छात्र की हत्या के बाद बड़ी कार्रवाई
गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र के महुआचाफी में 15 सितंबर की रात दो पिकअप गाड़ियों से 10 से 12 पशु तस्कर नीट के छात्र दीपक गुप्ता की हत्या कर भाग निकले थे, उसी दौरान आक्रोशित भीड़ ने अजहर उर्फ अजब हुसैन को पकड़ लिया था. अजब हुसैन के मोबाइल ने कई राज खोले हैं.रामपुर खुर्द गांव के तस्कर की हो गयी मौत
यूपी के गोरखपुर जिले के पिपराइच क्षेत्र के महुआचाफी में वारदात में पकड़े गये गोपालपुर के रामपुर खुर्द निवासी ईशा मोहम्मद के पुत्र अजहर हुसैन उर्फ अजब हुसैन (उम्र 32 वर्ष) था. बुधवार की रात मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. घायल पशु तस्कर को मेडिकल कॉलेज में रात 12:05 बजे भर्ती कराया गया. शुक्रवार की सुबह 10:37 पर अजहर हुसैन की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

