थावे. थावे जंक्शन पर जैसे ही छपरा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन आती दिखी, तो जिलावासियों के सपनों ने उड़ान भरी. लंबे समय से लंबी दूरी की ट्रेन की मांग कर रहे लोगों का अब सपना पूरा हो गया. प्लेटफॉर्म पर मौजूद भीड़ खुशी से झूम उठी.
स्टेशन अधीक्षक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान
गाजे-बाजे के बीच सांसद आलोक कुमार सुमन, सदर विधायक कुसुम देवी और विधान पार्षद राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू का स्वागत किया गया. स्टेशन अधीक्षक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया. इसके बाद तीनों जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर 05133/05134 छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस को रवाना किया.
सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेन
सांसद ने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को छपरा, सीवान, थावे, तमकुही रोड, कप्तानगंज और गोरखपुर होती हुई आनंद विहार टर्मिनल जायेगी. यह ट्रेन स्थायी रूप से चलेगी और जिलावासियों के लिए दिल्ली जाने का बड़ा साधन बनेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही अयोध्या जाने वाली ट्रेन की भी सौगात मिलेगी.
लोगों में उत्साह का माहौल
जानकारी के अनुसार, ट्रेन छपरा से सुबह 11 बजे प्रस्थान कर सीवान 11:50 बजे, थावे 12:30 बजे, तमकुही रोड 1:05 बजे, कप्तानगंज 2:18 बजे, गोरखपुर 3:20 बजे पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 8 बजे आनंद बिहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस ऐतिहासिक मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि ओमप्रकाश राय, मुखिया मनीष कुमार गुप्ता, नारायणजी प्रसाद, अनिकेत सिंह, डीसीआइ विशाल कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके शर्मा, रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार और स्टेशन अधीक्षक सत्यनारायण प्रसाद समेत कई लोग मौजूद रहे. थावे जंक्शन पर पहली बार एक साथ दो लंबी दूरी की ट्रेनों की सौगात मिलने से लोगों में उल्लास का माहौल है.
आज से थावे से चलेगी ताप्ती गंगा एक्सप्रेस
मंगलवार की सुबह ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन को भी थावे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा. सुबह पांच बजे सांसद इस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. 19045/19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस थावे, मशरक और छपरा होती हुई सूरत जायेगी. इस नयी सुविधा से जिले के यात्रियों को वाराणसी और सूरत की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

