12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : नाबार्ड के ग्रामीण हाट की स्थापना के लिए मिली स्वीकृति, पांच पंचायतों की बदलेगी तस्वीर

Gopalganj News : नाबार्ड की ओर से जिले को नयी सौगात दी गयी है. कुचायकोट प्रखंड की बिक्रमपुर पंचायत के लाछपुर गांव में ग्रामीण हाट की स्थापना की जायेगी.

गोपालगंज. नाबार्ड की ओर से जिले को नयी सौगात दी गयी है. कुचायकोट प्रखंड की बिक्रमपुर पंचायत के लाछपुर गांव में ग्रामीण हाट की स्थापना की जायेगी. इससे आसपास के पांच पंचायतों के दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों को लाभ मिलेगा. ग्रामीण हाट की स्थापना के लिए स्वीकृति मिल गयी है. रविवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिक्रमपुर पैक्स के अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह को स्वीकृति पत्र सौंपा. इससे पूर्व नाबार्ड बिहार क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक बिनय कुमार सिन्हा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत किया. मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर बिहार में 800 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का अनावरण और शिलान्यास किया.

25,000 लोगों को मिलेगा लाभ

नाबार्ड के डीडीएम डॉ अनुपम लाल कुसुमाकर ने बताया कि गोपालगंज के लिए यह बहुत अच्छी खबर है और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए हमारा कठिन प्रयास सफल हुआ है. नाबार्ड ग्रामीण हाट स्थानीय छोटे-छोटे उत्पादकों को अपने उत्पाद बेचने एवं स्थानीय उपभोक्ताओं को उत्पादकों से सीधे खरीदने की सुलभ सुविधा प्रदान करता है. लाछपुर गांव में इस हाट के परिचालन से आस-पास के पांच ग्राम पंचायतों को फायदा मिलेगा. इसमें कुचायकोट प्रखंड के बिक्रमपुर, सेमरा, अहियापुर, सोनहुला गोखुल एवं फुलवरिया प्रखंड के एक पंचायत गिदहा शामिल हैं. इन पंचायतों के लगभग 25,000 निवासियों को लाभ मिलेगा.

हाट में मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं, खर्च होंगे 15 लाख

डीडीएम ने बताया कि लाछपुर गांव में ग्रामीण हाट के आवश्यक आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 15 लाख रुपये का अनुदान बिक्रमपुर पैक्स को दिया गया है. इस हाट में मार्केटिंग प्लेटफऍर्म, गोडाउन, ऑफिस स्पेस, पीने के पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था की गयी है. इस हाट के परिचालन उपरांत क्षेत्र के लघु एवं सीमांत किसानों को सालों भर अपने उत्पाद को विक्रय करने के लिए सुगम, स्वच्छ एवं सुरक्षित जगह की सुविधा मिलेगी. यह हाट सब्जी, दलहन, खाद्य पदार्थ आदि के साथ साथ गैर कृषि उत्पादों की खरीद-बिक्री की सुविधा प्रदान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel