गोपालगंज. रविवार शाम चांद के दीदार के साथ ही एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. सोमवार को ईद की नमाज अदा की जायेगी. इसे लेकर ईदगाहों में मुकम्मल तैयारी की गयी है. प्रशासन ने भी ईद को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है. सुबह सात बजे से ईदगाहों में नमाज का सिलसिला शुरू हो जायेगा.
ईदगाह और मस्जिदों तक जानेवाले पथों पर वाहनों के परिचालन पर रोक
वहीं ईद की नमाज के वक्त सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने ईदगाह और मस्जिदों तक जानेवाले पथों पर वाहनों के परिचालन में रोक लगा दी है. प्रशासन के मुताबिक सुबह नौ बजे तक दरगाह शरीफ जानेवाले पथ पर केवल पैदल चलने की अनुमति दी गयी है. इसके साथ ही बड़ी बाजार स्थित इस्लामिया मुहल्ले में गाड़ियों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गयी है. ईद को लेकर शहर में पुलिस ने पेट्रोलिंग तेज कर दी है. नगर थाना इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. तमाम मस्जिदों और ईदगाहों पर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा वज्रवाहन से शहर में सुरक्षा-व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जायेगी. पुलिस को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
प्रशासन अलर्ट, बढ़ी चौकसी
ईद को लेकर खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने हाइ अलर्ट जारी कर दिया है. आपसी सद्भावना बनी रहे, इसके लिए सभी थानेदारों को अलर्ट करते हुए उनको इलाके के संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से निषेधाज्ञा लगायी गयी है. ईद के मौके पर घातक हथियार, अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाये गये हैं. जिले की शांति-व्यवस्था की मॉनीटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि ईद के मौके पर शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए संयुक्त आदेश दिया गया है. मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के अधिकारी को तैनात किया है.फेसबुक यूजरों पर रहेगी नजर
अगर आप फेसबुक, व्हाट्एप या किसी अन्य सोशल साइट पर हैं, उस पर अश्लील या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचानेवाले चित्र पोस्ट किया है, तो सावधान हो जाएं. आइटी एक्सपर्ट के सर्वर के माध्यम से आप पर पैनी निगाह है. जरा-सी गलती आपको जेल पहुंचा सकती है. रासुका जैसी कड़ी कार्रवाई के लिए भी पुलिस विभाग ने कमर कस ली है. सोशल साइट का दुरुपयोग करनेवालों की सूची पुलिस विभाग आइटी एक्सपर्ट माध्यम से बनाने का प्रयास कर रहा है. सभी कैफेवालों को ग्राहकों की आइडी लेने के लिए कहा गया है़. सोशल साइट्स के पेज और इन्हें चलानेवाले कुछ संदिग्ध लोग पुलिस के राडार पर हैं. इनकी निगहबानी पुलिस के आइटी एक्सपर्ट ने शुरू कर दी है. ईद को लेकर पुलिस काफी सतर्कता के साथ काम करने में जुटी हुई है. पुलिस उपद्रवियों पर कड़ी नजर रख रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

