10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : उचकागांव में बीडीसी सदस्य के ठेकेदार पति को बदमाशों ने मारी गोली, रेफर

Gopalganj News : थाना क्षेत्र के वीरवट बाजार गांव में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. उचकागांव पंचायत की बीडीसी सदस्य नजरुल बीबी के ठेकेदार पति बसीर अहमद को उनके घर के बाहर चौकी पर सोते समय बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी.

उचकागांव. थाना क्षेत्र के वीरवट बाजार गांव में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. उचकागांव पंचायत की बीडीसी सदस्य नजरुल बीबी के ठेकेदार पति बसीर अहमद को उनके घर के बाहर चौकी पर सोते समय बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी.

डॉक्टरों ने किया गोरखपुर रेफर

हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल बसीर अहमद को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव, फिर सदर अस्पताल लाया गया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. परिजन उन्हें वहां से एक निजी अस्पताल ले गये, जहां उनका इलाज जारी है. समाचार लिखे जाने तक उनके शरीर में फंसी गोली को सर्जरी के जरिये नहीं निकाला जा सका था.

मुंह बांधे बाइक से पहुंचे बदमाश और चली दी गोली

शुक्रवार रात लगभग 11 बजे बसीर अहमद पूजा से जुड़ी बैठक से घर लौटे थे. घर के अन्य सदस्य सो चुके थे और गर्मी के कारण वे बाहर चौकी पर लेट गये. रात लगभग 1 बजकर 10 मिनट पर मुंह बांधे दो बाइक सवार बदमाश पहुंचे और पीछे से गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जागे और कराहने की आवाज पर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों व परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार और दारोगा मंकेश्वर महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया. हालांकि घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नहीं हो सका. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और मामले की तहकीकात शुरू कर दी.

घटनास्थल पर जांच कर एफएसएल टीम ने जुटाये सैंपल

शनिवार को एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर वैज्ञानिक जांच की. चौकी, बिछावन, मच्छरदानी और आसपास के हिस्सों से सैंपल एकत्र किये गये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. थाने में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. पुलिस बयान दर्ज करने के लिए गोरखपुर भी रवाना हो गयी है.

ठेकेदार पर वर्ष 2020 में भी हुई थी फायरिंग

यह पहली बार नहीं है जब बसीर अहमद पर हमला हुआ हो. इससे पहले 24 जुलाई 2020 को भी वे अपराधियों का निशाना बने थे. उस समय मीरगंज-सबेया मुख्य मार्ग पर पिपरा खास पोखरा के पास बाइक सवार बदमाशों ने कार से जा रहे बसीर अहमद पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. उस घटना में भी वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे और मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई हुई थी. लगातार दूसरी बार ठेकेदार पर हमले की घटना से वीरवट बाजार और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि देर रात हुई वारदात ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. वहीं, परिजन और समर्थक हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज

हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच हो रही है. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज की गयी है. हिरासत में लिये गये संदिग्धों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की संभावना है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. इस ताजा हमले ने न केवल इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है, बल्कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा की चिंता को भी गहरा कर दिया है. फिलहाल लोग पुलिस जांच और कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी ओर बसीर अहमद की हालत को लेकर परिजन और ग्रामीण चिंतित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel