8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : घर से बुलाकर झरही नदी किनारे मंदिर के पास लाल बहादुर को मारी गयी थी गोली, स्थिति अब भी गंभीर

गोसैसिया गांव के लाल बहादुर यादव पर झरही नदी के किनारे धोबहा घाट पर अंधाधुंध फायरिंग मामले में पुलिस ने घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

भोरे. गोसैसिया गांव के लाल बहादुर यादव पर झरही नदी के किनारे धोबहा घाट पर अंधाधुंध फायरिंग मामले में पुलिस ने घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

सात लोग किये गये नामजद, चार गिरफ्तार

एफआइआर में कुल सात लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें से चार आरोपितों को पुलिस ने हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिकी में घायल लाल बहादुर यादव ने बताया कि 16 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था. तभी गांव के नितेश मांझी और बगहवां गांव के कृष्णा राम उसके पास आये और बोले कि झरही नदी किनारे मंदिर के पास चलना है. दोनों के साथ वह वहां पहुंचा, तो देखा कि झाड़ियों के पीछे पहले से घात लगाकर फुलवरिया थाना क्षेत्र के मदरवानी गांव का बलिंदर यादव, सुनील यादव, मीरगंज थाना क्षेत्र के नेरुई गांव का सोहेल मांझी और धीरज सिंह छिपे हुए थे. उसने बताया कि उसे देखते ही आरोपितों ने हथियार निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

मरा हुआ समझ कर भाग गये थे अपराधी

गोलियों की बौछार के बाद सभी उसे मरा हुआ समझकर वहां से भाग गये. बाद में ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. घायल ने अपने बयान में यह भी कहा है कि इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड श्रीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कला निवासी वसंत सिंह है, जिसने रंजिश में इस वारदात की साजिश रची. उधर, पुलिस घटना के पीछे की सच को खंगालने में जुटी है, कई एंगल पर जांच की जा रही है.

7.85 एमएम पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कृष्णा राम, नितेश मांझी, साहिल कुमार और धीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 7.85 एमएम का पिस्टल, एक खोखा, कारतूस, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गयी. पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है.

एसडीपीओ ने कहा, फरार की हो रही तलाश

हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गोसैसिया गोलीकांड के संबंध में सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें चार आरोपितों को छह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि शेष तीन फरार आरोपितों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. घटना में प्रयुक्त हथियार और बाइक भी बरामद कर ली गयी है. इधर, घायल लाल बहादुर यादव का इलाज लखनऊ के निजी अस्पताल में जारी है. डॉक्टरों के अनुसार अब भी उसके सीने में पांच गोलियां फंसी हुई हैं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel