मांझा. मांझा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास सोमवार रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में ज्वेलरी दुकान लूटकांड का आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपित की पहचान सारण जिले के सिरिस्तापुर जनता बाजार निवासी विकास सिंह के पुत्र विकास सिंह कुशवाहा के रूप में हुई है.
किसी वारदात की योजना बना रहा था आरोपित
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि सूचना मिली थी कि मांझा के धर्मपरसा गांव में हुई ज्वेलरी दुकान से लूट में शामिल आरोपित किसी और वारदात की योजना बना रहा है. इसके बाद पुलिस टीम गठित की गयी. टीम जब जलालपुर गांव स्थित चिमनी के पास पहुंची, तो बदमाश ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली गाड़ी पर लगी. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे विकास के बाएं पैर में गोली लग गयी और वह गिर पड़ा. मौके से एक पिस्टल, दो खोखे और दो कारतूस बरामद किये गये.
छह अगस्त की लूट में था शामिल
पुलिस के मुताबिक, मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार में छह अगस्त को हुई आभूषण दुकान लूट में भी विकास की सीधी संलिप्तता थी. गिरोह के बाकी सदस्यों की पहचान की जा रही है. गोपालगंज में इससे पहले भी कुख्यात अजय नट सहित कई अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर या गिरफ्तार हो चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

