गोपालगंज. अप्रैल के पहले ही दिन सूर्यदेव दहक उठे. दोपहर में शहर से ग्रामीण सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात हो गये. सन्नाटा पसर गया. दोपहर में 38.6 डिग्री पर पारा पहुंचा, तो बिहार का सबसे अधिक गर्म जिले में शामिल हो गया. अनिशाबाद पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने जिले को 38.2 डिग्री पारा को सर्वाधिक घोषित किया. जबकि समस्तीपुर के पूसा में सबसे कम 13 डिग्री पारा दर्ज किया गया. दोपहर की गर्मी लोगों को पस्त कर रही है. पहली बार पंखा, कूलर भी फेल हो गये.
बचाव का पुख्ता इंतजाम कर घरों से निकले लोग
लोग कार्यालय व घरों में रहे. बहुत जरूरी होने के बाद ही घरों से लोग निकले. जो घरों से निकला, वह बचाव का पुख्ता इंतजाम करके निकला. स्कूलों के मॉर्निंग नहीं होने के कारण बच्चों को सर्वाधिक परेशानी हो रही. स्कूल में छात्रों को गर्मी का असर दिख रहा. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि एक अप्रैल का पारा 1987 में 39 डिग्री को पार किया था. उसके बाद इस वर्ष तापमान ने अपना तेवर को दिखाया है.
अंतिम दिन रात में ठंड का एहसास करा गया मार्च
मार्च की अंतिम रात में सर्द रात ने गोपालगंजवासियों को थोड़ा हैरान कर दिया. जिले में रात का पारा दिन की अपेक्षा 22 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क जा रहा है. तो रात को 20 डिग्री पारा कुछ देर तक शरीर में सिहरन सा ला दे रहा है. देर रात तेज हवा चलने से गुलाबी ठंड जैसा महसूस हुआ.सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक दर्ज हुआ
मंगलवार को दिन में जिले में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. अधिकतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री ज्यादा 38.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं न्यूनतम पारा सामान्य से 2.1 ऊपर 20.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. हवा में नमी 25 फीसदी दर्ज की गयी. वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने कहा कि दो से पांच अप्रैल को उत्तरी हवा और बादलों की आवाजाही की वजह से मामूली गिरावट होगी.अप्रैल से जून तक औसत से ज्यादा रहेगी गर्मी
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि अप्रैल से लेकर जून के बीच तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. इस बार गर्मी हर साल से ज्यादा पड़ सकती है. दिन का अधिकतम और रात का न्यूनतम दोनों तापमान ज्यादा होगा. साथ ही मासिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी औसत से ऊपर होगा. हर साल में सामान्य से ज्यादा दिनों तक हीट वेव की संभावना जतायी गयी है. उत्तर भारत में बारिश की भी कम उम्मीद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

