गोपालगंज. यूपी-बिहार के गैंगस्टर मनीष कुशवाहा को बिहार एसटीएफ ने गोपालगंज पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. सीवान से उसकी गिरफ्तारी की खबर है. मनीष कुशवाहा विशंभरपुर थाना क्षेत्र के निरंजना गांव का रहनेवाला है और उसपर हत्या, लूट, बमबाजी, पुलिस मुठभेड़ समेत 28 मामले गोपालगंज के अलावा अन्य थानों में दर्ज हैं.
सात साल से पुलिस कर रही थी मनीष की तलाश
बिहार पुलिस और एसटीएफ को पिछले सात सालों से मनीष कुशवाहा की तलाश चल रही थी. बिहार पुलिस ने उसपर तीन लाख रुपये का इनाम भी रखा था. एसपी अवधेश दीक्षित ने गैंगस्टर मनीष कुशवाहा की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उससे पूछताछ चल रही है. अपराधिक मामलों को भी खंगाला जा रहा है. वहीं, हथियार बरामदगी के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो सका.
गिरफ्तारी से पुलिस ने ली राहत की सांस
उधर, मनीष कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद उसकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि एसटीएफ बाइक चला रही है और वह बीच में हेलमेट पहनकर हाथ दोनों पीछे करके बैठा हुआ है. मनीष कुशवाहा की गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद व्यवसायियों के अलावा गोपालगंज पुलिस ने राहत की सांस ली है. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई और सफलता मानी जा रही है.
गैंगस्टर मनीष कुशवाहा का आपराधिक इतिहास
गोपालगंज के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के निरंजना गांव के रहनेवाले गैंगस्टर मनीष कुशवाहा पर हत्या, लूट, रंगदारी, बमबारी, पुलिस पर हमला, पुलिस से मुठभेड़ समेत 28 से अधिक आपराधिक मामलोें में वांछित रहा है. पिछले सात साल से मनीष कुशवाहा पुलिस की नजरों में फरार चल रहा था. तत्कालीन एसपी स्वर्ण प्रभात ने 19 मई को टॉप-100 अपराधियों की सूची जारी करते हुए उसके घर की मिसाली कुर्की किया था और बुलडोजर से आवासीय मकान को ध्वस्त कराया था. हालांकि उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
कार्बाइन से गोली मारकर कर दी थी मछली व्यवसायी की हत्या
गैंगस्टर मनीष कुशवाहा दियारा इलाके के लिए आतंक था. उसके पास लूट और स्मगलिंग के कई अत्याधुनिक हथियार थे. आपराधिक मामलों का जिक्र करें तो एक मार्च, 2020 को विशंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनिया के गुमनिया मोड़ पर निरंजना गांव के मछली व्यवसायी किसान बिंद को कार्बाइन से गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस से भी मुठभेड़ कर फरार हो गया था.
शागिर्द पर पुलिस ने कसा था शिकंजा, टूट गया था पूरा गैंग
गोपालगंज के तत्कालीन एसपी रहे मनोज कुमार तिवारी ने गैंगस्टर मनीष कुशवाहा के गैंग को तोड़ने के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया था और उसके सबसे करीबी शागिर्द रहे कुख्यात पप्पू कुशवाहा नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ से पकड़ा था. इसके बाद मनीष कुशवाहा भूमिगत हो गया. वर्तमान में मनोज कुमार तिवारी सीवान के एसपी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

