फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के जनता बाजार में मंगलवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष के मामले में प्राथमिकी करायी गयी है. दोनों पक्षों ने अलग-अलग प्राथमिकी करायी है. इसमें एक पक्ष से 14 जबकि दूसरे पक्ष से 11 सहित 25 लोगों को नामजद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में बथुआ बाजार के गौसुल आजम, गोपालपुर थाना क्षेत्र के शेर अली, तौसिफ आलम, मोहम्मद वहाब श्रीपुर थाना क्षेत्र के सवननहीं पट्टी के अमीरुद्दीन, सोहेल आलम, मोहम्मद फारूक आदि शामिल हैं.
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को कराया शांत
पहली प्राथमिकी में सवनहीं पट्टी गांव के अमीरुद्दीन ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के प्रिंस, शफी अहमद, अफजल, छोटे आलम, सद्दाम आलम, सज्जाद आलम सहित 14 लोगों पर एकजुट होकर गाली-गलौज करने तथा लाठी-डंडा और रॉड से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. दूसरी प्राथमिकी गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के सोहराब अहमद ने करायी है. इसमें पूर्व बीडीसी सदस्य अमीर, उनके पुत्र अरबाज, अरमान आलम, सोहेल, कलाम मियां, इस्लाम मियां, फारूक अहमद सहित अन्य को आरोपित किया है. सोहराब अहमद ने गाली देने का विरोध करने पर रॉड तथा ईंट पत्थर से मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी कर ली गयी है. नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि मंगलवार की शाम जनता बाजार में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गयी थी. इसमें पांच लोग जख्मी हो गये थे. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है