उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के भोजहाता गांव में शनिवार की देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक हलीम मियां के पुत्र किताबुद्दीन अंसारी (41) थे.
गाय को झोंपड़ी में बांधकर चारा रखने के दौरान हुआ हादसा
बताया जाता है कि बारिश थमने के बाद किताबुद्दीन अपनी गाय को झोंपड़ी में बांधकर चारा रख रहे थे. इसी दौरान अचानक जोरदार कड़कड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी और वे उसकी चपेट में आ गये. परिजन कुछ समझ पाते, इससे पहले ही किताबुद्दीन जमीन पर गिर पड़े. शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बड़ी बेटी की शादी के लिए लड़के की कर रहे थे तलाश
मौत की खबर फैलते ही परिवार और गांव में कोहराम मच गया. किताबुद्दीन अपने परिवार के इकलौते सहारा थे. उनकी तीन बेटियां रबीजा खातून, हाजरा खातून और सहाना खातून हैं, जबकि दो बेटे साहिल अंसारी और सुहेल अंसारी हैं. परिजनों ने बताया कि वे अपनी बड़ी बेटी की शादी के लिए लड़के की तलाश कर रहे थे, लेकिन अचानक घटी इस घटना ने परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया.परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
उनकी पत्नी हुस्न तारा खातून का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि किताबुद्दीन झोंपड़ी में गाय को बांधकर बाहर रखा चारा अंदर कर रहे थे, तभी जोरदार धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी और उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही राजस्वकर्मी मौके पर पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी की. साथ ही परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपये की सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

