9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : ओवरलोड ट्रक पर जुर्माना किया, तो महिला इएसआइ से मांगी रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

Gopalganj News : गोपालगंज. जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए हाइवे माफियाओं ने महिला इएसआइ अफसर से रंगदारी की राशि मांगते हुए नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दी है.

गोपालगंज. जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए हाइवे माफियाओं ने महिला इएसआइ अफसर से रंगदारी की राशि मांगते हुए नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दी है. यह धमकी तब दी गयी, जब उन्होंने ओवरलोड ट्रक का जुर्माना काट दिया.

नगर थाने में दी लिखित तहरीर

महिला इएसआइ गीता कुमारी ने नगर थाने में लिखित तहरीर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हाइवे माफियाओं के धमकी महिला अधिकारी के चेहरे पर साफ दिखा. कॉल करने वाले न सिर्फ जान से मारने की धमकी दे रहे थे बल्कि रिश्वत की भी मांग कर रहे थे. यहां तक कि मोबाइल से एक मैसेज भेजकर यह तक कहा गया कि पैसा देकर मामला मैनेज कर लो, नहीं तो किसी भी जिले में नौकरी नहीं करने दी जायेगी. धमकी भरे मैसेज को पुलिस गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

चैनपट्टी के पास वाहनों की जांच में मिला ओवरलोडेड ट्रक

पुलिस को दी तहरीर में महिला अफसर का आरोप है कि एक सितंबर को चैनपट्टी के पास एनएच- 27 पर वाहनों की जांच कर रही थी. उसी दौरान ट्रक ओवरलोडेड पाया गया. बगल में किसान धर्मकांटा पर तौल कराने पर वाहन का वजन 57,980 क्विंटल पाया गया. इसके बाद नियम के अनुसार ट्रक पर जुर्माना लगाया गया. जुर्माना लगते ही ट्रक के चालक किसी को सूचना दी और उसके बाद उनलोगों के द्वारा लगातार धमकी दी जाने लगी.

माफिया ने ट्रक चालक से कहा- कुचल दो, हम देख लेंगे

जुर्माना लगने के बाद चालक लगातार फोन पर किसी से बातचीत कर रहा था. माफिया उसे कहे जा रहा था कि वाहन से अधिकारी को कुचल कर भाग जाओ, हम सब देख लेंगे. इस पूरी घटना का फोटो भी सुरक्षित किया गया. इसके बाद अगले ही दिन यानी दो सितंबर की दोपहर करीब 11:39 बजे से महिला अधिकारी के सरकारी मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से बार-बार कॉल आने लगे. लगातार धमकी दी जाने लगी. धमकी से आजिज होकर महिला अफसर ने थाने में तहरीर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel