भोरे. शनिवार की रात भोरे थाना क्षेत्र के गोसैसिया गांव में अपराधियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए 40 वर्षीय लाल बहादुर यादव को एक के बाद एक आठ गोलियां मार दीं. य
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा गांव
ह घटना झरही नदी के किनारे स्थित धोबहा घाट पर हुई, जहां गांव के ही युवक नितेश पासवान उसे बुलाकर ले गया था. घाट पहुंचते ही पहले से घात लगाये बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव दहल उठा. ग्रामीण जब पहुंचे, तो लाल बहादुर लहूलुहान हालत में गिरा पड़ा था. उसे तत्काल रेफरल अस्पताल भोरे पहुंचाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर्स ने गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर किया, जहां से उसे तुरंत लखनऊ भेज दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उसके सीने में पांच गोलियां फंसी हुई हैं, जबकि दोनों पैरों में तीन गोलियां लगी हैं. फिलहाल लखनऊ में उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
पुलिस का दावा, छह घंटे के भीतर चारों शूटर अरेस्ट
घटना की जानकारी मिलते ही भोरे थानाध्यक्ष राजेश कुमार, जगतौली ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार ने हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की नाकाबंदी की. लगातार दबिश के बाद पुलिस ने सिर्फ छह घंटे में चारों अपराधियों को दबोच लिया. पकड़े गये बदमाशों में बगहवां मिश्र निवासी कृष्ण राम, डोमनपुर का नितेश पासवान, मीरगंज के नेरुई गांव के साहिल कुमार और धीरज सिंह शामिल हैं.
घायल युवक पुलिस की वर्दी पहनकर शराब छीनता था
पुलिस पूछताछ में चारों आरोपितो ने स्वीकार किया कि वे शराब के अवैध कारोबार में लिप्त हैं. उनका आरोप है कि लाल बहादुर पुलिस की वर्दी पहनकर उनके साथ अक्सर मारपीट करता था और शराब भी छीन लेता था. इसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया. हालांकि पुलिस उनके बयान के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है.
लाल बहादुर का भी आपराधिक इतिहास
पुलिस सूत्रों के अनुसार लाल बहादुर यादव खुद भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं. दो बार वह जेल भी जा चुका है. वह डोमनपुर के पूर्व पैक्स अध्यक्ष बलराम चौधरी का भतीजा है. हत्या के एक मामले में वो पूर्व में जेल जा चुका है. पुलिस पूरे प्रकरण को खंगालने में जुटी है. घटना के पीछे का सच को सामने लाने की चुनौती पुलिस के पास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

