कटेया. सोमवार को बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार कटेया पहुंचे और वहां बाजार के व्यवसायियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री ने उनकी समस्याओं को सुनने के बाद उसका स्थायी समाधान का भरोसा दिलाया. बता दें कि दो दिन पहले कटेया बाजार के व्यवसायियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था. इसके बाद मंत्री के पहुंचने पर उन्होंने धरना समाप्त कर दिया था.
कई मुद्दों पर ध्यान देने की कही बात
मंत्री ने व्यवसायियों से बातचीत के बाद कई मुद्दों पर ध्यान देने का आश्वासन दिया. व्यवसायियों ने मंत्री के सामने कई समस्याएं रखीं, जिनमें सैरात बंदोबस्ती का निरस्तीकरण, नगर में व्यवस्थित सब्जी और मांस-मछली मंडी की व्यवस्था और बस स्टैंड व टैक्सी स्टैंड की सुविधाओं की कमी जैसी मांगें शामिल थीं. इसके अलावा उन्होंने सड़क पर अतिक्रमण हटाने, वाहन स्टैंड की व्यवस्था करने, मस्जिद के पास की सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करने और मुख्य सड़कों पर खुले में मीट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की बात भी उठायी. साथ ही व्यवसायियों ने नगर में बड़े वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने और प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस व्यवस्था की मांग की. मंत्री ने व्यवसायियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे सरकारी नियमों के तहत सभी समस्याओं का समाधान करेंगे.
मंत्री के सामने कारोबारियों ने अपनी मांगों को रखा
नप के द्वारा वसूली करने वाले गाली-गलौज पर उतर जाते हैं. दुकानदारों को फजीहत का सामना करना पड़ता है. व्यवसायी इस बार व्यवसायिक सह जनकल्याण समिति के बैनर तले आर-पार की जंग लड़ने को तैयार हैं. दुकानदारों ने कहा कि अगर हमसे टैक्स लिया जा रहा है तो हमें जलील नहीं किया जाये. हमारे सम्मान का भी ख्याल रखा जाना चाहिए. कटेया में वसूली के बावजूद नगर पंचायत की ओर से दुकानदारों को कोई सुविधा नहीं दी जाती है.जैसौली मंदिर में जाकर सड़क बनाने का दिया भरोसा
मंत्री ने कटेया प्रखंड के जैसौली गांव स्थित दुर्गा मंदिर का भी दौरा किया. उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और वहां की कुछ अधूरी सड़कों के निर्माण को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. इस मुलाकात से व्यवसायियों और स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति उम्मीदें बढ़ी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

