मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के बहोराहाता गांव समीप सारण नहर पर शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना हुई. जानकारी के अनुसार कर्णपुरा अहिरटोली गांव के रमेश यादव अपनी पत्नी मीरा देवी (32 वर्ष) और 8 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के साथ इ-रिक्शा में गोपालगंज शहर में इलाज कराने जा रहे थे.
मौके से फरार हुआ चालक
पुल पार करने के दौरान अचानक सामने एक बच्चा आ गया. उसे बचाने की कोशिश में इ-रिक्शा नहर में गिर गया. नहर में गिरते ही इ-रिक्शा पर सवार पिता, पुत्र और पत्नी पानी में डूब गये. वहीं, चालक फरार हो गया. आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पिता और पुत्र को बचा लिया. दुर्भाग्यवश पत्नी मीरा देवी लापता हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मांझा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नहर में महिला की खोजबीन शुरू कर दी. नहीं मिलने पर एनडीआरएफ को बुलाया गया, जो अब महिला की तलाश में जुटी है. देर शाम तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला.
तेज गति के कारण नहर में पलटा इ-रिक्शा
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इ-रिक्शा चालक तेज गति से चला रहा था, जिस कारण नहर में पलटा. रमेश यादव ने दोनों हाथों से प्रयास किया. एक हाथ से बच्चा और दूसरे से पत्नी को पकड़ना चाहा. लेकिन पत्नी पानी में डूब गयी. पिता और पुत्र बच गये, जबकि पत्नी लापता हो गयी. आशंका जतायी जा रही है कि उसकी डूबकर मौत हो गयी है. घटना से परिवार का हाल बेहद बुरा है. मृतक महिला के दो छोटे बच्चे और दो बेटियां हैं. पुलिस ने बताया कि इ-रिक्शा चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. यदि चालक समय पर नहीं भागता, तो महिला को बचाया जा सकता था. परिजनों ने बताया कि रमेश यादव ने किसी तरह अपने बेटे की जान बचायी. ग्रामीण और परिवारजन घटना की संवेदनशीलता और चालक की लापरवाही पर गहरा रोष व्यक्त कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

