सिधवलिया. क्षेत्र में चल रही विशेष भू सर्वे के दौरान वास्तविक रैयत, भूस्वामी को घबराने या बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है. रैयत को बस अपना कागजात ठीक कर लेना है. ये बातें प्रखंड की महम्मदपुर पंचायत के माधोपुर तुरकाहा में रैयतों के साथ बैठक में अंचल के कानूनगो पदाधिकारी शिवनाथ कुमार ने कहीं.
बाद में दावाकर्ता को कई प्रकार की कानूनी प्रक्रियाओं का करना होगा पालन
उन्होंने कहा कि वैसे रैयत, जिनके पुरखे दादा, परदादा के नाम से खतियान है और वे जीवित नहीं हैं, तो उन्हें प्रपत्र-3-1 वंशावली बनाकर देनी होगी. यदि किसी रैयत ने अपनी ही जमीन के किसी भूभाग पर दावा नहीं किया, तो वह जमीन सरकारी समझी जायेगी. इसके बाद दावाकर्ता को कई प्रकार की कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ेगा, तब ही वह जमीन उन्हें मिल पायेगी. उन्होंने कहा कि बैठक में सभी जानकारी प्राप्त कर कौन-कौन कागजात जरूरी है, उसे समझ लें और जब जब जमीन संबंधित कागजात मांगने जाएं, उसे उपलब्ध कराएं.
अभी खुले हुए हैं पोर्टल
उन्होंने कहा कि भूमि सर्वे पोर्टल 31 मार्च को बंद होना था वो बंद नहीं हुआ है. वह पोर्टल अभी खुला रखा गया है. रैयत अपनी जमीन की स्वघोषणा अभी ऑनलाइन कर सकते हैं. उन्होंने अंचल के रैयतों से अपील की कि अतिशीघ्र जमीन की स्वघोषणा ऑनलाइन कर दें. शिविर में बंदोबस्त पदाधिकारी दीपक कुमार, विशेष सर्वेक्षण अमीन अभिषेक कुमार व पप्पू कुमार के द्वारा विशेष जानकारी दी गयी. शिविर में महम्मदपुर मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार, रैयत धीरेंद्र पांडेय, राजेंद्र तिवारी, उमेश राय, दिलीप राय सहित कई रैयत उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

