गोपालगंज. विभिन्न खेलों में विद्यालय और प्रखंड स्तर पर दमखम दिखा चुके छात्र-छात्राएं अब जिला स्तर पर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. बिहार राज्य खेल प्राधिकारण, खेल विभाग तथा शिक्षा प्रतियोगिता के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मशाल प्रतियोगिता 2025 की जिलास्तरीय प्रतियोगिता 18 अगस्त से शुरू होगी. इसका आयोजन शहर के मिंज स्टेडियम में 18 से 21 अगस्त तक किया जायेगा.
विभिन्न स्कूलों के प्रखंड स्तर पर विजेता छात्र-छात्राएं लेंगे हिस्सा
इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के प्रखंड स्तर पर विजेता छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने की. बैठक में पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक, अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय, जिला खेल पदाधिकारी अनिल कुमार, सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र प्रसाद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल दुबे, पीएचइडी के अभियंता, शारीरिक शिक्षक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
समय से करें आवश्यक तैयारियां पूरी
डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि प्रतियोगिता को सफल, व्यवस्थित और भव्य रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करें. उन्होंने कहा कि मशाल प्रतियोगिता जिले के लिए गर्व का विषय है और इसमें विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा जिला प्रशासन
बैठक में भोजन, पेयजल, परिवहन और चिकित्सा सुविधा के समुचित प्रबंध को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई. पीएचइडी विभाग को खेल स्थलों पर अस्थायी शौचालय निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, जबकि सिविल सर्जन को प्रतियोगिता के दौरान चिकित्सकीय टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा प्रस्तुत की, वहीं नगर परिषद ने सफाई और स्वच्छता से संबंधित प्रस्तुति दी. डीडीसी ने सभी विभागों के समन्वय पर बल देते हुए अधिकारियों को उनके उत्तरदायित्वों की जानकारी दी. बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यों का निष्पादन पूरी ईमानदारी और समयबद्धता के साथ करें, ताकि प्रतिभागियों और दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और गोपालगंज जिले की छवि राज्य स्तर पर मजबूत हो.
अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के खिलाड़ियों के बीच होगा मुकाबला
प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल और साइक्लिंग जैसे खेलों का आयोजन किया जायेगा. इनमें अंडर-14 तथा अंडर-16 आयु वर्ग के वे बालक और बालिकाएं भाग लेंगे, जो प्रखंड स्तर पर विजेता रहे हैं. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद कुछ खेलों का आयोजन मिंज स्टेडियम में तथा कुछ खेल वीएम फील्ड में किया जायेगा. खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था एसएस बालिका प्लस टू विद्यालय में की गयी है.
जनवरी में हुई थी प्रतियोगिता की शुरुआत
मशाल प्रतियोगिता 2025 की शुरुआत जनवरी महीने में ही हुई थी. दो से नौ जनवरी तक विद्यालयों में छात्रों का बैटरी टेस्ट लिया गया. इसके बाद विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. पिछले महीने प्रखंड स्तर की प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं और अब प्रतियोगिता का जिलास्तरीय चरण होने जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

