9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : गोपालगंज में ग्राम कचहरी सचिवों की रिक्त पदों पर हुई काउंसेलिंग, नियुक्ति पत्र मिलने के बाद ज्वाइनिंग

Gopalganj News : जिलेभर में ग्राम कचहरी सचिव के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए शुक्रवार को काउंसेलिंग हुई. जिला पंचायती राज के भवन में सभी अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हुई.

गोपालगंज. जिलेभर में ग्राम कचहरी सचिव के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए शुक्रवार को काउंसेलिंग हुई. जिला पंचायती राज के भवन में सभी अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हुई. काउंसेलिंग के बाद इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगी. गोपालगंज में कुल 48 पंचायतों में रिक्त पदों पर नियोजन के लिए काउंसेलिंग करायी गयी है. पंचायती राज विभाग के स्तर से पूरी तरह तकनीक आधारित और पारदर्शी काउंसेलिंग-सह-नियोजन प्रणाली अपनायी गयी है.

कड़ी निगरानी में हुआ दस्तावेजों का सत्यापन

जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से सत्यापन पत्र, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, ऑनलाइन आवेदन की प्रति, अंकपत्र और शैक्षणिक प्रमाण-पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ काउंसेलिंग में भाग लेना अनिवार्य किया गया था. शुक्रवार को कड़ी निगरानी में एक-एक अभ्यर्थी के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया. काउंसेलिंग के दौरान उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक निरीक्षण कर मॉनीटरिंग कर रहे थे.

नियुक्त सचिवों का कार्य

ग्राम कचहरी सचिव का मुख्य कार्य ग्राम कचहरी के दैनिक कार्यों को संचालित करना और लोगों को त्वरित न्याय उपलब्ध कराना है. यह पद प्रशासनिक और न्यायिक दोनों मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. गोपालगंज में 48 पंचायतों में पद रिक्त था. नियोजन प्रक्रिया को प्रभावी और त्वरित बनाने के लिए संबंधित ग्राम कचहरी सचिवों और सरपंचों की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी थी, जिससे चयनित अभ्यर्थी जल्द से जल्द अपने कार्यस्थल पर योगदान दे सकें. ग्राम कचहरी पंचायती राज की तीन-स्तरीय संरचना में सबसे निचले स्तर पर काम करने वाली एक न्यायिक संस्था है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले छोटे-मोटे विवादों का निबटारा करती है.

कुचायकोट प्रखंड में सबसे अधिक 10 पंचायतों में सीट

कुचायकोट प्रखंड के सेमरा, अहिरौली दुबौली, बलिवन सागर, रामपुर माधो तथा मटिहनिया कला में सीट सामान्य अर्थात गैर आरक्षित थी. ढोढ़वलिया में ओबीसी, मतेया खास में इबीसी, भोपतापुर में ईडब्ल्यूएस, जलालपुर में एससी तथा दुर्ग मटिहनिया में ओबीसी की महिला के लिए रिजर्व थी. वहीं मांझा प्रखंड के छह पंचायतों में सीट खाली है, इसमें साफापुर और जगरनाथा पंचायत में सामान्य सीट थी. छवही तक्की और गौसिया में इबीसी, मांझा पश्चिम में ईडब्ल्यूएस तथा माझा पूर्वी में एससी कैटेगरी की बहाली होनी है. कटेया प्रखंड के रुद्रपुर और बैकुंठपुर पंचायत में कचहरी सचिव के लिए सीट खाली थी, दोनों पंचायत की सीट एससी कैटेगरी के लिए रिजर्व है.

सदर प्रखंड के तीन पंचायत में सीट खाली

सदर प्रखंड के तीन पंचायतों में सीट खाली थी, जिसके लिए काउंसलिंग हुई. जिसमें जादोपुर तथा मनिकपुर में सामान्य सीट है. वहीं जागीरी टोला में ओबीसी के लिए रिजर्व थी. बरौली प्रखंड के चार पंचायतों में सीट खाली थी, जिसमें सलेमपुर पूर्वी और बघेजी में सामान्य थी. वहीं देवापुर में ओबीसी तथा सरेया नरेंद्र में एससी कैटेगरी के लिए रिजर्व था. सिधवलिया प्रखंड के तीन पंचायतों में सीट खाली थी, जिसमें जलालपुर में इबीसी, करसघाट में इडब्ल्यूएस तथा कुसहहर में एससी कैटेगरी के लिए रिजर्व के लिए काउंसेलिंग हुई. इसके अलावा बैकुंठपुर प्रखंड में चार पंचायत में सीट खाली थी, जिसमें हकाम और बंधौली बनौरा में सामान्य रही. बांसघाट मंसूरिया में ओबीसी तथा दिघवा दुबौली उत्तर में इबीसी के लिए रिजर्व थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel