10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : बलथरी चेकपोस्ट पर माफियागिरी और अवैध इंट्री की जांच के लिए बनी कमेटी

Gopalganj News : कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी.

गोपालगंज. कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी.

केंद्र सरकार से जुड़ीं योजनाओं की हुई विशेष समीक्षा

बैठक में भारत सरकार से जुड़ीं विभिन्न योजनाओं की विशेष समीक्षा की गयी. बैठक में सांसद ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि आप यहां आएं, तो पूरी जानकारी के साथ आएं. यह सोच रहे हैं कि जनप्रतिनिधि को कोई जानकारी नहीं होती है, तो गलत है. बलथरी चेकपोस्ट पर हो रही माफियागिरी व अवैध इंट्री कराने वाले रैकेट पर कार्रवाई व अधिकारियों की भूमिका की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया.

गोपालगंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक व स्टेशन मास्टर को शो-काॅज

गोपालगंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक व स्टेशन मास्टर के गायब रहने पर उनको शो-कॉज नोटिस भेजा गया. वहीं छह अधिकारियों से जवाब-तलब व एक का वेतन रोक गया. थावे रेलवे के फ्लाइओवर पर लाइटिंग के लिए रेलवे, आरसीडी व बिजली कंपनी के साथ समन्वय बनाकर तत्काल लाइटिंग को शुरू करने का आदेश दिया गया. रेलवे के शेष एप्रोच रोड का निर्माण कराने का आदेश दिया गया. जिले के सभी स्टेशनों पर ट्रेनों के ट्रेनों के ठहराव के लिए रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने पर निर्णय लिया गया. जिले में पहले से स्वीकृत तीन आरओबी का निर्माण कार्य को तेजी से कराने का निर्देश दिया गया. इससे तुरकाहां, मीरगंज व कुचायकोट में जाम की समस्या का स्थायी निदान हो जायेगा.

हाइवे के सर्विस रोड की मरम्मत कर उसे बेहतर कराएं

बैठक में डुमरिया पुल के शीघ्र निर्माण कराने का आदेश सांसद ने एनएचएआइ के अधिकारियों को दिया. बेजारी में एनएच- 27 व एनएच-531 को कनेक्ट कराने के लिए इंतजाम करें, जिससे हादसा ना हो और लोगों को सुविधाएं मिल सके. हाइवे के सर्विस रोड की मरम्मत कर उसे बेहतर कराएं. शहर में बने एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे सौंदर्यीकरण व मरम्मत का कार्य पूरा कराएं.

केंद्रीय विद्यालय का शीघ्र होगा निर्माण, नवोदय को मिली बस

केंद्रीय विद्यालय को प्रशासन की ओर से छवहीं के पास जमीन उपलब्ध करा दी गयी है. सांसद ने कहा कि केवीएस से बताया गया है कि भवन का निर्माण भी शीघ्र शुरू किया जायेगा. सांसद ने अपने मद से नवोदय विद्यालय को एक बस देने का निर्णय लिया ताकि उनके आने-जाने में दिक्कत नहीं हो सके.

शहर में लोहे के बदले आरसीसी का बनेगा डिवाइडर

दिशा की समीक्षा बैठक में सांसद ने कहा कि शहर में लगे लोहे के डिवाइडर खतरनाक होने के कारण दुर्घटना होती है. उसे आरसीसी डिवाइडर बनाने की मंजूरी हो चुकी है. उसे शीघ्र बनवाने का निर्देश दिया गया. एयरपोर्ट के उन्नयन और घेराबंदी कार्य में तेजी लाने को कहा गया. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, नल-जल योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी. बस स्टैंड को शिफ्ट करने तथा बाढ़ से बचाव के लिए बांध की कालीकरण प्रक्रिया को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिये गये. बैठक में विधान पार्षद राजीव सिंह उर्फ गप्पू बाबू, विधायक रामप्रवेश राय, जिला पार्षद अध्यक्ष सुभाष सिंह, जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा, डीडीसी कुमार निशांत विवेक, एडीएम राजेश्वरी पांडेय, जिला योजना पदाधिकारी नीरज कुमार, एडीएम अनिल कुमार, एसडीओ हथुआ अभिषेक कुमार चंदन, समेत जिले के सभी विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारी और समिति के पदेन व मनोनीत सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel