19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : आइए, जश्न-ए-आजादी में डूब जाएं, राष्ट्रीय पर्व मनाएं, मिंज स्टेडियम में आज सुबह नौ बजे होगा मुख्य समारोह

Gopalganj News : राष्ट्र की आन, बान और शान तिरंगा शुक्रवार को गगन में लहरायेगा. मौका होगा 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का. स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम मिंज स्टेडियम में होगा, जहां सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया जायेगा.

गोपालगंज. राष्ट्र की आन, बान और शान तिरंगा शुक्रवार को गगन में लहरायेगा. मौका होगा 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का. स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम मिंज स्टेडियम में होगा, जहां सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया जायेगा.

जिला प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

बिहार सरकार के गन्ना उद्योग सह जिला प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा. डीएम पवन कुमार सिन्हा और एसपी अवधेश दीक्षित तिरंगे को सलामी देंगे. ध्वजारोहण के बाद मंत्री परेड की सलामी लेंगे. मौके पर बीएमपी, डीएपी के जवान, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड परेड करेंगे. इसके बाद मंत्री द्वारा सरकार की उपलब्धियों के बारे में गोपालगंज की जनता को जानकारी दी जायेगी.

10 बजे कलेक्ट्रेट में होगा ध्वजारोहण

मुख्य समारोह के बाद दिन के 10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा. अनुमंडल कार्यालय पर एसडीएम अनिल कुमार द्वारा 10:05 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा. एसडीपीओ सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण करेंगे. वहीं, गुरुवार को पूरे दिन पदाधिकारियों की देखरेख स्टेडियम की साफ-सफाई करने में मजदूर लगे रहे. स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, महादलित टोले, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों आदि पर भी ध्वजारोहण किया जायेगा. दोपहर में मिंज स्टेडियम में फैंसी फुटबॉल मैच और संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.

चौक-चौराहों और प्रतिमा स्थलों की हुई सफाई

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पूरे शहर की सफाई नगर पर्षद द्वारा करायी गयी है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थित महापुरुषों के प्रतिमा स्थल का रंगरोगन कर सफाई की गयी है. वहीं, सभी मुख्य सड़कों पर चूने का छिड़काव नगर पर्षद ने कराया है.

गांव से शहर तक जश्न-ए-आजादी का दिख रहा उत्साह, गूंज रहे राष्ट्रीय गीत

गोपालगंज. लोग जश्न-ए-आजादी के रंग में रंगे हैं. आजादी मिले 78 साल हो गये हैं, लेकिन इस पावन पर्व को मनाने की बेताबी सबमें ऐसे है, मानो यह उनके लिए पहला पर्व है. भले ही यह रीति पुरानी है, लेकिन इसके प्रति प्रेम और उत्साह जिलावासियों में परवान पर है. गांव हो या शहर, चौक-चौराहे हों या गवहीं बाजार, हर तरफ जश्न का माहौल है. ऑटो से लेकर वाहनों तक और संस्थानों में राष्ट्रीय गीत गूंज रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने का असर सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने शहर के बाजार पर भी दिख रहा है. लोग स्वतंत्रता दिवस पर अपनी खुशी का इजहार करने के लिए राष्ट्रीय ध्वज की जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

स्टेशन व ट्रेनों में चौकसी बढ़ी

आरपीएफ एसपी के निर्देश पर रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ट्रेन से उतरने वाले हर यात्री के बैग और थैले की जांच रेल पुलिस कर रही है. थावे जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया है. खासकर यूपी से आनेवाली ट्रेनों में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है. थावे जंक्शन के अलावा हथुआ, सासामुसा स्टेशन पर भी जांच करने को कहा गया है.

शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात हुई पुलिस

गोपालगंज. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिले भर में हाइ अलर्ट जारी किया गया है. शहर के होटलों में पुलिस ने गुरुवार की देर शाम जांच की. शहर में पूरे दिन गाड़ियों की जांच पुलिस करती रही. मिंज स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया गया है. मुख्य समारोह में जानेवाले एक-एक लोगों की मेटल डिटेक्टर से पुलिस जांच करेगी. स्टेडियम से चोरों तरफ से पुलिस बल तैनात रहेंगे. समारोह की पूर्व संध्या नगर थाने के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने शहर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिस को पूरी रात शहर में प्रवेश करनेवाले वाहनों को जांच करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा बॉर्डर इलाके में पुलिस को अलर्ट किया गया है. खास कर मोतिहारी, बेतिया और यूपी से सटे थानों को चौकसी बढ़ाने का आदेश दिया गया है.

क्या कहते हैं एसपी

एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिले भर में हाइ अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस को गाड़ियों की जांच करने का आदेश दिया गया है. संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. बॉर्डर इलाकों के थानों को विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel