फुलवरिया. सोमवार को जनता बाजार में दो दिन पूर्व के विवाद में 18 वर्षीय युवक फैसल अली की चाकू से वार कर हत्या कर दी गयी. मृतक वसीम अली का पुत्र था. चाकू से पेट और पीठ में कई गंभीर वार लगने के कारण वह सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा और स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मछली बेचने बाजार आया था फैसल
जानकारी के अनुसार फैसल अली गोपालपुर थाना क्षेत्र का निवासी था और सोमवार को मछली बेचने बाजार आया था. बाजार से लौटते समय पहले से घात लगाये कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने ताबड़तोड़ वार किया और भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये. पुलिस ने मृतक के साथ पिछले दो दिनों से चल रहे विवाद को हत्या की वजह बताया है.
आरोपितों की हो चुकी है
पहचान
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि आरोपितों की पहचान कर ली गयी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गयी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना के बाद बाजार और आसपास के गांवों में दहशत फैल गयी है. लोगों का कहना है कि यदि समय रहते विवाद का समाधान किया जाता, तो यह जानलेवा वारदात टल सकती थी. मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम का माहौल है.
मछली बेचने वाले युवक की हत्या की वारदात से थर्राया फुलवरिया
फुलवरिया. जनता बाजार में फैसल अली की हत्या ने स्थानीय लोगों में खौफ और आक्रोश फैला दिया. घटना सोमवार की दोपहर जनता बाजार में हुई, जब युवक मछली बेच घर लौटने के लिए निकला था. हत्या के बाद अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोग सड़क पर चीख-पुकार करते हुए जमा हो गये.
परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के माता-पिता को विश्वास नहीं हो रहा कि उनका बेटा अब कभी लौटकर नहीं आयेगा. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले विवाद को समय रहते सुलझाया गया होता, तो यह जानलेवा हमला नहीं होता. पुलिस ने बाजार और आसपास के गांवों में चौकसी बढ़ा दी है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम काम कर रही है. छापेमारी और सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाये. वारदात ने पूरे इलाके में भय का माहौल बना दिया है. लोगों का आरोप था कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किये गये, जबकि विवाद पहले से था. लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

