19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : विजयीपुर में करेंट से झुलसी महिला ने तोड़ा दम, सड़क पर शव रख नाराज ग्रामीणों ने किया जाम

Gopalganj News : स्थानीय थाना क्षेत्र के मुसेहरी बाजार में 2 अगस्त को करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसी एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मुसेहरी बाजार में दो अगस्त को करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसी एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका रामनरायण साहनी की पत्नी सुनीता देवी थी.

छत पर कपड़ा सुखाने के दौरान बिजली के तार के संपर्क में आयी थी महिला

घटना उस समय हुई थी, जब सुनीता देवी अपने घर की छत पर कपड़ा सुखाने गयी थीं. इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्ट का खुला तार उनके संपर्क में आ गया, जिससे वे बुरी तरह झुलस गयीं. परिजनों ने तुरंत उन्हें देवरिया के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गोरखपुर और फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया. करीब दो सप्ताह तक इलाज के बाद बुधवार की रात उनकी मौत हो गयी.

ग्रामीणों ने लगाया बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप

मौत की खबर मिलते ही मुसेहरी बाजार के लोग आक्रोशित हो उठे और गुरुवार की शाम मुख्य पथ पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है. उनका कहना था कि छत के ऊपर से गुजर रहा 11000 वोल्ट का तार काफी नीचे और खुला लटका हुआ था, जिसकी शिकायत कई बार विभाग को दी गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसी लापरवाही के कारण सुनीता देवी की जान चली गयी.

विजयीपुर पुलिस के हस्तक्षेप व आश्वासन के बाद हटा सड़क जाम

जाम की सूचना मिलते ही विजयीपुर थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार और अपर थानाध्यक्ष प्रमोद पुष्प पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा आश्वासन दिया कि बिजली कंपनी के अधिकारियों से बातचीत कर जल्द ही समस्या का समाधान कराया जायेगा. इसके बाद लोगों ने शव को मुख्य पथ से हटाया और जाम समाप्त किया. घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel