गोपालगंज. जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं. स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत प्रमाणीकरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में गोपालगंज जिले के आठ आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत राज्यस्तरीय प्रमाणीकरण किया गया है. सभी स्वास्थ्य केंद्रों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं.
आरोग्य मंदिर की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर होता है मूल्यांकन
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए विशेषज्ञों की टीम द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर मूल्यांकन किया जाता है. इनमें उपलब्ध सेवाएं, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेज, क्लिनिकल सर्विसेज, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल हैं. प्रमाणीकरण के लिए कम से कम 70 प्रतिशत अंक अनिवार्य होते हैं. इन कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर को ही गुणवत्ता प्रमाण-पत्र जारी किये जाते हैं.
नेशनल सर्टिफिकेट के लिए सक्षम पोर्टल पर होगी अप्लाइ
सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एचडब्ल्यूसी) अब राज्य स्तर से एनक्यूएएस प्रमाणित हो गये हैं. इसमें सभी स्वास्थ्यकर्मियों का योगदान महत्वपूर्ण है. राज्यस्तरीय सर्टिफिकेट होने के बाद नेशनल सर्टिफिकेट के लिए सक्षम पोर्टल के माध्यम से अप्लाइ किया जायेगा. केंद्रीय टीम की ओर से वर्चुअल या फिजिकल मोड में असेसमेंट किया जायेगा. 70 प्रतिशत से ऊपर स्कोर मिलने पर नेशनल सर्टिफिकेट मिलेगा. इसके बाद प्रतिवर्ष इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 1.26 लाख रुपये दिये जायेंगे. इसे एचडब्ल्यूसी के उन्नयन में खर्च किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है