उचकागांव. स्थानीय थाने के सिसवनिया गांव से चोरों ने दो दुधारू गायों को चोरी कर ली. इसे ग्रामीणों द्वारा बरामद किया गया है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव के बलिंद्र राय तथा प्रद्युमन राय सोमवार की शाम अपने दुधारू गायों को दरवाजे पर बांध कर घर में सो रहे थे. इसी दौरान देर रात चोरों ने दोनों गायों की चोरी कर ली. घर में सो रहे लोगों को जब गायों की कोई हरकत नहीं मिली, तो परिवार के लोग बाहर निकले. लेकिन दोनों गाय अपने जगह पर नही थीं. जिसके बाद खोजबीन शुरू की गयी. इसी दौरान गेहूं के खेत में गायों को ले जाने के निशान मिले. इसके बाद ग्रामीण गेहूं के खेत के रास्ते गायों की तलाश में जुट गये.
पिकअप के पहिये के निशान से किया पीछा
कुछ दूरी पर जाने के बाद पिकअप के पहिये के निशान मिले. इससे यह एहसास हो गया कि गायों को चोरी कर ली गई है. इसके बाद ग्रामीणों ने जगह-जगह फोन किया तथा तलाश में जुट गये. काफी खोजबीन के बाद गायों को सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के कोहड़ा हाता गांव से बरामद किया गया. साथ ही पिकअप गाड़ी व तीन चोरों को भी ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद गाय, पिकअप गाड़ी और चोरों को सिसवनिया गांव में वापस लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की खबर पाते ही एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता तथा उचकागांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पशुपालकों को उनकी गायों को सौंपते हुए पिकअप जब्त कर लिया. इसके साथ ही आरोपित चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

