10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : डेंगू के लक्षण वाले 23 और मरीज मिले, नहीं संभल पा रहे हालात

Gopalganj News : डेंगू की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है. निजी अस्पतालों में डेंगू की पुष्टि निरंतर हो रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग डेंगू रोकने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है.

गोपालगंज. डेंगू की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है. निजी अस्पतालों में डेंगू की पुष्टि निरंतर हो रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग डेंगू रोकने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. शुक्रवार को सदर अस्पताल में आठ संदिग्ध मरीज मिले. इनको डेंगू की जांच के लिए भेजा गया. रिपोर्ट देर शाम तक नहीं आयी थी. वहीं विभिन्न पैथलैब में 23 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है.

फाॅगिंग शहर की मुख्य सड़कों और मुख्य स्थलों पर ही हो रही

जिले में डेंगू से दो महिलाओं की मौत भी हो चुकी है. इसके कारण लोगों में भय का माहौल है. डेंगू बैक्टीरिया लीवर पर अटैक कर रहा है. कई मरीजों में तो गुर्दे पर भी इसका असर हुआ है. 50 की उम्र के पार लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ रही है. नगर परिषद को इसकी कोई परवाह नहीं है. नगर परिषद की ओर से करायी जा रही फाॅगिंग शहर की मुख्य सड़कों और मुख्य स्थलों पर ही हो रही है. गली-मुहल्लों में फागिंग नहीं करायी जा रही है. अरार के राजू कुमार में डेंगू की पुष्टि हुई, उसे गोरखपुर भेज दिया गया है. जहां डॉक्टरों ने इनका इलाज भी शुरू कर दिया है. अब तक 124 की संख्या में डेंगू के मरीज पाये जा चुके हैं, जबकि सरकारी आंकड़ा सिर्फ आठ बताया जा रहा है.

दिन में काटता है डेंगू मच्छर

डेंगू मच्छर दिन के समय काटता है. इसके उपचार के लिए कोई खास दवा, वैक्सीन नहीं है. इससे बचने के लिए ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जिससे पूरा तन ढका रहे. बुखार उतारने के लिए सिर्फ पैरासिटामाल ले सकते हैं.

खांसी से हो रही वायरल फीवर की शुरुआत

मरीजों में वायरल फीवर की शुरुआत खांसी से हो रही है. इलाज कराने से वायरल से पीछा तो आठ दिन में ही छूट जा रहा है लेकिन खांसी से छुटकारा मिलने में कम से कम 15 दिनों का समय लग रहा है. चार दिनों से मौसम खराब होने के बावजूद ओपीडी में रोगियों की भीड़ में कमी नहीं आ रही है. ओपीडी में वायरल फीवर, स्किन इन्फेक्शन व पेट के संक्रमण के रोगी अधिक मिल रहे. शुक्रवार को 113 रोगी ऐसे मिले, जो सूखी खांसी से पीड़ित थे. वह लगभग आठ दिन वायरल फीवर से परेशान रहे, इससे छुटकारा तो मिल गया, लेकिन खांसी से पीछा नहीं छूट रहा. गले में दर्द के साथ खांसी शुरू हुई थी. जांच में वायरल निकला.

मांझा अस्पताल में दो दर्जन लोगों की हुई डेंगू जांच

मांझा में बढ़ रहे डेंगू के संक्रमण को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांझा में शुक्रवार को दो दर्जन लोगों की डेंगू जांच की गयी. हालांकि इस दौरान एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला. मांझा में डेंगू का संक्रमण बढ़ गयी है. जिससे दो महिलाओं की मौत हो चुकी है. वहीं दर्जनों लोग डेंगू से पीड़ित हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. डेंगू के बढ़ते संक्रमण को लेकर मांझा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन डेंगू की जांच की जा रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ तारिक इब्राहिम ने बताया कि मांझा में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों का जांच की गयी, लेकिन एक भी पॉजिटिव नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन डेंगू की जांच की जा रही है. बाजार में फागिंग भी करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel